Delhi News: दिल्ली के नवादा में 12 फीट गहरी धंस गई सड़क, मेयर ने दिल्ली सरकार पर लगाया इल्ज़ाम
साउथ वेस्ट दिल्ली में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया. हालांकि इस घटना में किसी की हानि होने की खबर नहीं लेकिन मामले को लेकर सवाल कई उठे हैं.
![Delhi News: दिल्ली के नवादा में 12 फीट गहरी धंस गई सड़क, मेयर ने दिल्ली सरकार पर लगाया इल्ज़ाम Delhi News 12 feet deep submerged road in Delhis Nawada Mayor blames Delhi government ann Delhi News: दिल्ली के नवादा में 12 फीट गहरी धंस गई सड़क, मेयर ने दिल्ली सरकार पर लगाया इल्ज़ाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/339b5925aa11f25a5b0c95b4bbd18e94_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र में नवादा मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क का एक हिस्सा करीब 12 फीट गहरा धंस गया. आस पास रहने वाले लोगों के मुताबिक ये घटना शाम करीब 5 बजे हुई जब अचानक सड़क टूटने की आवाज से लोग चौंक गए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी सड़क की जानकारी देते हुए अलर्ट जारी किया और बताया कि बैरिकेड लगा कर वैकल्पिक सड़क को खोला गया है. 8 बजे तक इस गड्ढे को भर दिया गया और दो लेन की मुख्य सड़क की एक लेन सुचारू रूप से चलने लगी लेकिन ये बेहद व्यस्त सड़क है और इस तरह की घटना का मुख्य सड़क पर होना कितने बड़े खतरे को न्यौता दे सकता है इसकी कल्पना की जा सकती है.
12 फीट गहरे गड्ढे को लेकर अब राजनीति गर्मायी
गनीमत है कि किसी की जान की हानि इस घटना में नहीं हुई लेकिन ये जिम्मेदारी तय करने का समय है क्योंकि इस तरह का हादसा भविष्य में बहुत बड़ी क्षति पहुंचा सकता है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि यह मुख्य सड़क उनके दायरे में नहीं आती है. इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार और पीडब्ल्यूडी की है, उन्होंने कई बार सड़क की साफ सफाई और मरम्मद को लेकर दिल्ली सरकार को नोटिफाई किया है. दिल्ली सरकार से भी हमने उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन फिलहाल उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका है.
12 फीट गहरे गड्ढे को लेकर अब राजनीति भी गर्म हो गई है. मेयर सूर्यान कहते हैं कि "दिल्ली सरकार की एक बार फिर पोल खुली है. आपने देखा होगा आज उत्तर नगर के नवादा मेट्रो स्टेशन में सड़क धंस गई है. यह PWD की सड़क है. अगर सरकार ने कागजों का खेल न किया होता और जमीन पर काम किया होता तो आज दिल्ली की उत्तम नगर की जनता को यह परेशानी नहीं होती."
कागजों पर काम दिखाना बंद करे सरकार- मेयर सूर्यान
मेयर सूर्यान ने आगे कहा कि,"हमारे क्षेत्र के निगम पार्षद ने भी इसको लेकर मुद्दा उठाया, नाले की सफाई को लेकर मुद्दा उठाया लेकिन गूंगी बहरी राज्य सरकार, केजरीवाल सरकार ने लोगों को चोटिल करने का काम किया. आज 10 से 12 फीट गहरी सड़क वहां धंस गई है. वहां के नालों की सफाई का काम कागजों में दिखाने के लिए खानापूर्ति दिल्ली सरकार कर रही है, अच्छा होगा कि धरातल पर काम करे सिर्फ कागजों पर काम दिखाना बंद करे सरकार" शाम करीब 8 बजे तक सड़क का गड्ढा जरूर भर दिया गया है लेकिन लोगों के मन में सवाल और डर को सरकार का कौनसा आश्वासन भरेगा और दूर करेगा?
यह भी पढ़ें.
यह भी पढ़ें:
NHRC ने 'फर्जी मुठभेड़ों' के मामले पर असम के डीजीपी से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट, 4 सप्ताह का दिया समय
IN PICS: असम के मुख्यमंत्री की अनोखी पहल, गैंडों के 2479 सींग को जलाया गया, जानें वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)