Kanjhawala Case: '...चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों', कंझावला कांड पर LG से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल
कंझावला कांड को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख और चिंता व्यक्त की है. सीएम ने एलजी से बात की और कहा कि आरोपियों के भले ही उच्च राजनीतिक संबंध हों, उन पर कोई नरमी नहीं दिखाई जाएगी.
![Kanjhawala Case: '...चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों', कंझावला कांड पर LG से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल delhi news arvind kejriwal talks to lg vk saxena on killing of woman dragged by car no political link ann Kanjhawala Case: '...चाहे वे कितने भी रसूख वाले हों', कंझावला कांड पर LG से बोले सीएम अरविंद केजरीवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/df7036c0fe0cc23f3d3b7a0a76bb6c541672664988072398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Kanjhawala Case: मानवता को शर्मसार कर देने वाले दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दुख और चिंता व्यक्त की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एलजी से बात कर इस कांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आरोपियों के भले ही उच्च राजनीतिक संबंध हों, उन पर कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए और उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
सीएम ने कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एलजी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उन पर आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाने की मांग की है.
घटना बेहद शर्मनाक है
Delhi Kanjhawala Case: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज राजघाट डिपो पर 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान मीडिया ने न्यू ईयर की रात कुछ कार सवार युवकों द्वारा एक युवती को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटने और उसकी मौत होने को लेकर सवाल पूछा. इसका जवाब देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. समझ में नहीं आता है कि हमारा समाज किस तरफ जा रहा है.
आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी
कुछ लड़कों ने अपनी गाड़ी से एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटा और उसकी मौत हो गई. मैं उम्मीद और अपील करता हूं कि युवती की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो भी आए, आरोपी चाहे कितने भी रसूख वाले हों, लेकिन उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. यह तो किसी की भी बहन, बेटी और बहू के साथ हो सकता है. इसमें आरोपी राजनीति लोगों से भले ही जुड़े हों, लेकिन हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
सीएम ने एलजी से की बात
साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ कंझावला कांड पर माननीय एलजी से बात की. उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सख्त से सख्त धाराएं लगाई जानी चाहिए. भले ही उनके उच्च राजनीतिक संबंध हों, कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे कड़ी कार्रवाई करेंगे.’’सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा कि कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है। मैं उम्मीद करता हूँ कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी। pic.twitter.com/Mmuuf8HnWl
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 2, 2023
ये भी पढ़ें : Delhi Electric Buses: दिल्ली सरकार का नए साल पर 50 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, प्रदूषण कम करने में भी मिलेगी मदद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)