दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केंद्रीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के नाम पर उगाही करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना डॉक्टर संतोष राय उर्फ राजीव सिंह है. डॉक्टर संतोष राय "गॉडसे" नाम की फिल्म का निर्देशक है.


क्राइम ब्रांच ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की और फिर चारों आरोपियों को दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने के पास से गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक संतोष राय बनारस के एक बड़े नेता का भाई है. औरनिस्के उपर 50 से भी ज्यादा चीटिंग के मुकदमे दर्ज है.


एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने की थी दिल्ली पुलिस में शिकायत. 50 लाख रुपये की कर रहा था उगाही


दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक गैंग एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अफसर बनकर कुछ लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर उगाही कर रहा है.  शिकायत में यह बात कही गई कि एक कस्टम ब्रोकर को कुछ दिनों पहले राजीव सिंह नाम के शख्स ने फोन किया था.


साथ ही खुद को एफेसमेंट डायरेक्टरेट का ऑफिसर बताकर पीड़ित को जांच में शामिल होने के लिए कहा. बाद में फ़र्ज़ी ईडी अफसर ने एक वकील के जरिए मामले को सेटल करने का ऑफर भी दिया. मामला 50 लाख रुपये में सेटल हुआ. जिसकी पहली किश्त 22 लाख रुपये में फाइनल हुई. जिसके बाद पीड़ित ने शक होने पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को इस बात की शिकायत दी और फिर मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा.


क्राइम ब्रांच के मुताबिक यह लोग स्पूफिंग के जरिए अपने टारगेट को फोन या मेल किया करते थे जिससे कि पीड़ित को वह नंबर जांच एजेंसी का नंबर ही नजर आता था.


उगाही के पैसों को फिल्मों में कर रहे थे इन्वेस्ट


पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आए हैं जिनसे यह अब तक करोड़ों रुपए की उगाही कर चुके थे. जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि ये लोग उगाही के पैसों को फिल्मों में इन्वेस्ट कर रहे थे. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर इनकी पूरी कुंडली खंगालने में लगी है.


यह भी पढ़ें.


छत्तीसगढ़ कांग्रेस विवाद: कांग्रेस के 35 विधायक दिल्ली पहुंचे, जानिए आज क्या-क्या होगा दिल्ली में 


e Shram Portal Registration: क्या है e-shram पोर्टल, कैसे होगा इसमें रजिस्ट्रेशन, किसे होगा इससे फायदा, जानें सबकुछ