Delhi News: अब दिल्ली बनेगी 'झीलों का शहर’, 20 झीलों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा संरक्षण एवं विकास
Delhi News: दिल्ली सचिवालय में आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में झीलों के सौन्दर्यीकरण और संरक्षण को लेकर चर्चा की गई.
![Delhi News: अब दिल्ली बनेगी 'झीलों का शहर’, 20 झीलों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा संरक्षण एवं विकास Delhi News: Now Delhi will become 'City of Lakes', 20 lakes will be conserved and developed at international level ANN Delhi News: अब दिल्ली बनेगी 'झीलों का शहर’, 20 झीलों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा संरक्षण एवं विकास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/24/ebc1f057f13222a032f797ce41cfc6cd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सचिवालय में आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) की अध्यक्षता में झीलों के सौन्दर्यीकरण और संरक्षण को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पहले चरण में दिल्ली की 20 झीलों (Redevelop 20 Lakes) को अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुरूप पुनर्जीवित, विकसित और संरक्षण करने का निर्णय लिया गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस परियोजना के बारें में बताया कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में झीलों के संरक्षण व उसके सौंदर्यीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. झीलें दिल्ली के इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये पानी का स्रोत होने के साथ ही जलीय जीवन को सपोर्ट करने और जलवायु को नियंत्रित करने में भी मदद करती हैं, लेकिन इन झीलों की वर्तमान हालातों को देखते हुए, इनको पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया हैं.
जिसके लिए दिल्ली की वेटलैंड अथॉरिटी, पर्यावरण विभाग द्वारा कुल 1045 झीलों में से करीबन 1018 झीलों की मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया गया हैं. साथ ही इन सभी 1045 झीलों को यूआईडी नंबर भी दिये गए हैं. आगे इसी परियोजना के आधार पर बाकी झीलों का भी विकास किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के तहत दिल्ली को झीलों के शहर के रूप में विकसित किया जाएगा . जिसके पहले चरण में दिल्ली की 20 झीलों का सौन्दर्यीकरण और विकास करने का निर्णय लिया गया हैं.
इसमें संजय झील (Sanjay Lake), हौज़ खास झील (Hauz Khas Lake), भलस्वा झील, स्मृति वन (कुंडली), स्मृति वन (वसंत कुंज), टिकरी खुर्द झील, नजफगढ़ झील, वेलकम झील, दर्यापुर कलां झील, पुठ कलां (सरदार सरोवर झील), मुंगेशपुर, धीरपुर, संजय वन का एमपी ग्रीन एरिया, अवंतिका सेक्टर- 1 रोहिणी के जिला पार्क, बरवाला, वेस्ट विनोद नगर (मंडावली , फजलपुर), मंडावली गांव, अंडावली गांव राजोरी गार्डन, बरवाला और झटिकरा की झीलें शामिल हैं .
जिला-स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी का गठन
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि झीलों के विकास और पुनर्जीवित के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं की उन झीलों से सम्बंधित शिकायतों पर कार्य किया जाए. अभी तक की आई रिपोर्ट के अनुसार अतिक्रमण, सीवेज डिस्चार्ज और ठोस कचरे की डंपिंग मुख्य समस्याओ के तौर पर देखी गई हैं. इन्ही समस्याओं के निवारण और झीलों के विकास के लिए जिला-स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी गठित की गई है. जो समय समय पर इन झीलों की निगरानी और निरीक्षण का काम करेंगी. साथ ही झीलों से सम्बंधित शिकायतों का निपटारा भी करेंगी.
ये भी पढ़ें:
Punjab: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला क्यों हुए गिरफ्तार?, जानिए क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)