Delhi News: 15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, द्वारका इलाके से दो बांगलादेशी नागरिक गिरफ्तार, कई पासपोर्ट बरामद
Independence Day: दिल्ली के द्वारका इलाके से पुलिस ने दो बांगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास 11 बांगलादेशी नागरिकों के पासपोर्ट बरामद हुए हैं.
Independence Day: स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) से ठीक पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने द्वारका (Dwarka) इलाके से दो बांगलादेशी नागरिकों (Bangladeshi Citizens) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है इन दोनों के पास से 11 बांगलादेशी नागरिकों के पासपोर्ट (Passport) बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनसे फर्जी रबर स्टैंप (Stamp) भी बरामद हुए हैं.
दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए नियमित विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के वेंडरों और दुकानदारों को किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना पुलिस को देने की जानकारी दी गई है. ऐसे ही एक अभियान के दौरान एएसआई हरिओम नं. 299/डीडब्ल्यू और सीटी महेश नं 1798/डीडब्ल्यू रामफल चौक के इलाके में चेकिंग के दौरान सूचना मिलने के बाद पुलिस दिल्ली के रामफल चौक के पास रहने वाले दो बांग्लादेशी नागरिकों के घर गए.
रबर स्टैंप को लेकर नहीं दिया कोई ठोस जवाब
दो बांग्लादेशी नागरिक जिनमें से एक मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन के घर पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके घर से बांग्लादेशी नागरिकों के 11 पासपोर्ट और विभिन्न मंत्रालयों के 10 नकली टिकट और बांग्लादेश के नोटरी पाए गए. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर नकली रबर स्टैंप के बारे में उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था.
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने द्वारका साउथ में दोनों के खिलाफ कानून की उपयुक्त धाराओं (विदेशी अधिनियम और 468 आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. वहीं, दोनों बांगलादेशी नागरिकों का कहना है कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के लिए एजेंट के रूप में काम करते थे. हालांकि इनके पास से बड़ी संख्या में नकली टिकटों की बरामदगी की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें.