नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू भी मैदान में उतरेगी. इसके लिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के तहत कल यानी बुधवार को पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी की चुनावी तैयारी का आगाज करेंगे.


पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे नीतीश


नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली प्रदेश जेडीयू के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य मक़सद दिल्ली में चुनावी तैयारियों का जायज़ा लेने के साथ साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा करना भी है. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कितनी गम्भीर है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार दिन भर कार्यकर्ताओं के साथ ही समय बिताएंगे.


करतारपुर दर्शन: भारतीय श्रद्धालुओं को देने होंगे 20 डॉलर, भक्तों की खातिर मजबूरी में भारत ने भरी हामी


चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेडीयू


पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ जेडीयू दिल्ली में कुछ चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी की कोशिश उन इलाक़ों में पैठ बनाने की है जहां बिहार से आए लोगों की तादाद ज़्यादा है. यही वजह है कि कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के लिए बदरपुर विधानमसभा को चुना गया है जिसमें बड़ी संख्या में बिहारी मूल के लोग रहते हैं. सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी पूर्वी दिल्ली की ज़्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है और क़रीब 30 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.


दिल्ली: 'फ्री बिजली' पर आमने सामने आप और बीजेपी, संजय सिंह ने जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी


पिछली बार आम आदमी पार्टी के साथ थी पार्टी


2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने केवल छह सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. तब पार्टी के अध्यक्ष शरद यादव थे जो अब पार्टी में नहीं हैं. उस वक्त इन छह सीटों को छोड़कर बाक़ी सभी सीटों पर पार्टी ने सार्वजनिक तौर पर आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था. पार्टी ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचली वोटरों से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की थी. लेकिन अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी दिल्ली में अपना आधार तैयार करना चाहती है. पार्टी ने पिछले एमसीडी चुनाव में अपने 100 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.


यह भी देखें