नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में करीब तीन सौ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. ये लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए थे. दिल्ली सरकार तबलीगी जमात में तक़रीर करने वाले मौलाना साद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी. सूत्रों के मुताबिक, कइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.


सूत्रों के मुताबिक, निजामुद्दीन थाना इलाके में स्थित मरकज के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने वाली है. विदेश से आए लोगों की जानकारी स्थानीय प्रशासन से छुपाने का भी आरोप है.


इस बीच दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि धार्मिक आयोजन महीनों तक यहां (मरकज़, निज़ामुद्दीन) होते रहते हैं. विदेशी नागरिक भी यहां आते हैं और उसी के लिए रहते हैं. करीब तीन सौ से चार सौ लोग जो मरकज में इकट्ठा हुए थे. इनमें कोविड 19 के लक्षण होने के संदेह के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमें संपर्क किया. हमलोगों ने मरकज की बिल्डिंग को आइसोलेट कर दिया है, जहां पर ये गैदरिंग हुई थी. लोगों को चेक-अप के लिए बाहर ले जाने में हम स्वास्थ्य विभाग की सहायता कर रहे हैं. पिछले दो दिनों में लगभग 200 लोगों को चेक-अप के लिए ले जाया गया है.


बता दें कि आज डॉक्टरों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की बड़ी टीम निजामुद्दीन पहुंची थी. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी वहां पहुंची. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कि तंग गलियों की वजह से ड्रोन से भी निगरानी की गई.


मौलादा साद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी दिल्ली सरकार


वहीं, निजामुद्दीन मरकज के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद शोएब ने बताया कि कल हम लोगों ने प्रशासन को नामों की एक लिस्ट सौंपी थी जिन्हें सर्दी और बुखार था. इनमें से कुछ को उम्र और ट्रैवेल हिस्ट्री के आधार पर अस्पताल में भर्ती किया गया. अभी तक हमारे पास कोरोना वायरस का एक भी कंफर्म केस नहीं है.






गौरतलब कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं देश में अब तक 1199 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. 102 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 92 नए मामले आए हैं, और चार लोगों की मौत हुई है.