दिल्ली: शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी CBSE की परीक्षाएं, हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट में नहीं है कोई सेंटर
सीबीएसई ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि पश्चिमी दिल्ली के 18 सेंटर में शेड्यूल के अनुसार 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी.हिंसा के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के बाद दिल्ली में बढ़ती हिंसा की वजह से राज्य के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 25 फरवरी, 2020 को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. सिसोदिया ने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जानी थी, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक बयान में कहा है कि सीबीएसई की परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
सीबीएसई ने ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि पश्चिमी दिल्ली के 18 सेंटर में शेड्यूल के अनुसार 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं होंगी. क्योंकि बाकि दिल्ली में कोई सेंटर वोकेशनल के विषयों के लिए नहीं है इसलिए कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे.
# examtime: exams tomorrow only in western Delhi at 18 centres. No change in CBSE exams scheduled for tomorrow as there are no centres in rest of Delhi.
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 24, 2020
बता दें कि सोमवार दिन भर चली हिंसा के बाद रात को भी उत्तर पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों का हाल बेहद ही डरावना रहा. आलम ये था कि जहां पर जो भी लोग ज्यादा संख्या में मौजूद रहे, उन्होंने कम संख्या वाले लोगों की दुकानों पर हमला किया, दुकान के शटर तोड़कर उनके सामान को बाहर निकाला और फिर आग लगा दी. ऐसी एक दो घटनाएं नहीं बल्कि कई घटनाएं रात भर में घटी. इस तरह की घटनाएं जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग़, भजनपुरा, करावल नगर, जोहरीपुर आदि जगहों पर ज्यादा घटित हुई.
हिंसा के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में हिंसा के बाद कई इलाकों में धारा 144 लागू, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद