नई दिल्ली: कोरोना संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस को रोकने के लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठा रही है. इस बीच गौतम बुद्ध नगर के डीएम ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि दिल्ली- गौतम बुद्ध नगर/ नोएडा बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. डीएम ने ट्वीट कर पूरी जानकारी दी जिसमें कई आदेश लिखे गए हैं. पिछले कुछ दिनों में नोएडा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से आ रहे लोगों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.


आदेश के मुताबिक इसमें कुछ छूट भी दी गयी हैं. जिसमें कर्मचारी, सामानों का परिवहन और दूसरे वाहन के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक भी शामिल हैं.





डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये कहा गया है कि, अगले आदेश तक दिल्ली-नोएडा के बीच आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसमें सिर्फ उन्हें ही छूट मिलेगी जो कोरोना सेवा में कार्यरत हैं. वहीं इसमें वो लोग भी शामिल होंगे जिनके पास आने-जाने का पास होगा. इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सक जिनकी सूची नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध है सिर्फ उन्हें ही आने-जाने की इजाजत होगी. भारत सरकार में तैनात उप-सचिव और उनके वरिष्ठ अधिकारी जिनके पास गृह मंत्रालय की तरफ जारी पहचान पत्र उपलब्ध होंगे उन्हें भी छूट दी जा रही है.


डीएम ने ये भी कहा कि मीडियाकर्मियों को भी पास की जरूरत होगी. मीडियाकर्मी जिन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) एवं जिला सूचना अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर की तरफ से पास जारी किए जाएंगे.


देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 603 हो गई है. अब तक 18985 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 3260 लोग ठीक हुए हैं. वहीं अकेले दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 75 नए मामले आए. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 2156 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी. ऐसे में फैलते संक्रमण को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है.