नई दिल्ली: प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से शुरु की गई ऑड-ईवन योजना आज तीन दिनों की छूट के बाद फिर से लागू हो गई है. आज इस योजना का 10वां दिन है. अब इस योजना के सिर्फ दो दिन बचे हैं. दिल्ली की सड़कों पर आज ऑड नंबर की गाड़ियां दौड़ रही हैं. 11 और 12 नवंबर को दिल्ली सरकार ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर इस योजना से छूट दी थी.


दिल्ली-NCR में फिर जहरीली हुई हवा


एनसीआर में एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है, कल के मुकाबले आज प्रदूषण कम है लेकिन बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज सुबह एक्यूआई 458 पहुंच गया. नोएडा में 472 और फरीदाबाद में यह बढ़कर 441 पर पहुच गया. राजधानी दिल्ली में कल रात लोधी रोड इलाके में PM 2.5 500 जबकि PM 10 497 दर्ज की गई जो कि हमारे और आपके लिए बेहद खतरनाक है.


15 नवंबर तक ही लागू होगी योजना


बता दें कि इस योजना का 15 नवंबर को आखिरी दिन होगा. अभी सोमवार से शनिवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चार पहिया वाहनों पर ये योजना लागू है. इसके तहत जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी अंक ऑड (1,3,5,7,9) है उन्हें चार, छह, आठ, 12 और 14 नवंबर को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं होगी. इसी तरह जिन वाहनों की पंजीकरण संख्या का आखिरी अंक सम (0,2,4,6,8) होगा उन्हें पांच, सात, नौ, 11,13 और 15 नवंबर को सड़कों पर चलने की इजाजत नहीं होगी.


दो पहिया और इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को इस योजना में छूट दी गई है लेकिन इस बार सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों के लिये ये छूट नहीं है. जिन गाड़ियों में सिर्फ महिलाएं और उनके साथ 12 साल तक की उम्र के बच्चे होंगे, उन्हें भी छूट होगी. दिव्यांगजन के वाहनों को भी ऑड-ईवन में छूट है. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, आपातकालीन, प्रवर्तन सेवाओं के वाहनों समेत 29 श्रेणियों के वाहनों को इससे छूट दी गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों को हालांकि इससे छूट नहीं दी गई है.


यह भी पढ़ें-


‘सामना’ में शिवसेना ने लिखा- ‘BJP को 15 दिन, हमें 24 घंटे मिले, ये व्यवस्था का दुरुपयोग और मनमानी’


महाराष्ट्र; शिवसेना की अर्जी पर SC में सुनवाई संभव, कांग्रेस-NCP में अभी तक नहीं बनी बात


कर्नाटक में अयोग्य ठहराए गए 17 विधायक उपचुनाव लड़ सकते हैं या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज


ब्राजील में आज ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, पुतिन-जिनपिंग से भी होगी मुलाकात