नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक नवंबर से 16 नवंबर के बीच कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक नये मामले दर्ज किये गये और करीब 1,200 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं करीब 94,000 रोगी इस अवधि में संक्रमण से उबरने में सफल रहे. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी.
राष्ट्रीय राजधानी में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा देखा गया है. उस दिन पहली बार संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 5,000 से अधिक हो गयी और 11 नवंबर को रोजाना के मामलों की संख्या 8,000 के पार चली गयी.
दिल्ली में 12 नवंबर को संक्रमण से 104 लोगों की मृत्यु हो गयी जो पांच महीने से अधिक समय में संक्रमण से एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अब तक कोरोना वायरस के 1,01,070 मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में एक से 16 नवंबर के बीच 1,202 संक्रमितों की मौत हुई, वहीं 93,885 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में एक नवंबर को संक्रमण के 5,664 मामले सामने आये थे जो 11 नवंबर को बढ़कर 8,593 हो गये. यह एक दिन में संक्रमण के मामलों का आज तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.
राष्ट्रीय राजधानी में 12 नवंबर को 7,053 मामले; 13 नवंबर को ; 14 नवंबर को 7,340; 15 नवंबर को 3,235 और 16 नवंबर को 3,797 मामले सामने आए. दिल्ली में 11 से 16 नवंबर के बीच रोजाना संक्रमण से मौत के 85; 104; 91; 96; 95 और 99 मामले सामने आए.
इसी तरह 15 नवंबर को 7,606 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हुए जो इस महीने एक दिन में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की सर्वाधिक संख्या है. बुधवार को 7,264 लोग संक्रमण से उबरे, वहीं बृहस्पतिवार को 6,462 लोग ठीक हो गए. 13-16 नवंबर के बीच रोजाना स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या क्रमश: 6,498; 7,117; 7,606 और 3,560 रही.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 3,797 नये मामले सामने आए और राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4.89 लाख पहुंच गयी है. वहीं राजधानी में संक्रमण से एक दिन में 99 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 7,713 हो गयी.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्र सरकार से राजधानी के उन बाजारों में लॉकडाउन लगाने के अधिकार मांगे जो कोविड-19 के अति प्रभावित क्षेत्र के तौर पर उभर सकते हैं. उन्होंने विवाह समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने के आदेश को वापस लेने का फैसला किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा है कि विवाह समारोहों में केवल 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति हो.
कोविड-19: दिल्ली में 16 दिन में एक लाख नए मरीज, 1,200 लोगों की मौत, 94,000 लोग ठीक हुए
एजेंसी
Updated at:
17 Nov 2020 08:09 PM (IST)
राजधानी में 28 अक्टूबर से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से इजाफा देखा गया है. उस दिन पहली बार संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 5,000 से अधिक हो गयी और 11 नवंबर को रोजाना के मामलों की संख्या 8,000 के पार चली गयी.
दिल्ली के सदर बाजार की तस्वीर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -