नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी केजरीवाल की बेटी को सोफे की ऑनलाइन बिक्री करना महंगा पड़ गया. उन्हें साइबर अपराध का शिकार बना लिया गया है. उनके खाते से बदमाश ने 34 हजार रुपये उड़ा दिए. दरअसल, केजरीवाल की बेटी ने एक पुराने सोफे को बेचने के लिए वेबसाइट पर जानकारी डाली थी.


मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी साइबर ठगी का शिकार


सोफे की जानकारी सामने आने के बाद एक शख्स ने केजरीवाल की बेटी से संपर्क किया. उसने उनसे सोफा खरीदने की इच्छा जताई. इस दौरान मुख्यमंत्री की बेटी को भनक तक नहीं लगी कि खरीदार की शक्ल में बात करनेवाला साइबर ठग है. ठग ने केजरीवाल की बेटी के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर करने की बात कही. मुख्यमंत्री की बेटी के अकाउंट में बेहद कम रकम डाली गई. रकम केजरीवाल की बेटी के अकाउंट में आ गई. इससे उनका विश्वास पक्का हो गया कि रकम ट्रांसफर करनेवाला शख्स असली खरीदार है, फर्जी नहीं है.


साइबर अपराधी ने बेटी के खाते से उड़ाए 34 हजार रू


इसके बाद उस शख्स ने केजरीवाल की बेटी को एक क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहा. उन्होंने जैसे ही बार कोड स्कैन किया, उनके अकाउंट से 20 हजर रुपये गायब हो गए. केजरीवाल की बेटी ने पलटकर फोन किया और घटना के बारे में बताया. उसके जवाब में शातिर ठग बोला कि गलती से हो गया होगा, इस बार नही होगा. लेकिन एक बार फिर साइबर अपराध की घटना का सीएम की बेटी को सामना करना पड़ा. उनके अकाउंट से 14 हजर रुपये गायब हो गए. अंत में केजरीवाल की बेटी को समझ आया कि उसे ठगी का शिकार बना लिया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Farmers Protest: तेंदुलकर-अक्षय-विराट के ट्वीट की होगी जांच, जावड़ेकर बोले- महाराष्ट्र में देशभक्ति गुनाह हो गई?


उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन की सुरंग में जिंदगी की आखिरी आस, 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी