नई दिल्ली: दिल्ली में अभी चुनाव हों तो दिल्ली वालों के लिए सीएम की पहली पसंद अरविंद केजरीवाल ही हैं. दिल्ली की 49 फीसदी जनता अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जता रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन 14 फीसदी लोगों की पसंद हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन सिर्फ 9 फीसदी लोगों की पंसद बने हैं. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अरविंद केजरीवाल सीएम बने थे.
सवाल: दिल्ली में सीएम की पसंद कौन ?
अरविंद केजरीवाल- 49 फीसदी
हर्षवर्धन- 14 फीसदी
अजय माकन- 9 फीसदी
मनीष सिसोदिया- 6 फीसदी
जहां एक तरफ दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को सीएम के तौर पर देखना चाहती है, वहीं दूसरी तरफ 53 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे अपने विधायकों को बदलना चाहते हैं.
दिल्ली का मूड: केजरीवाल सरकार के तीन साल पूरे, आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा?
सवाल: क्या आप अपने विधायक को बदलना चाहते हैं ?
हां- 53 फीसदी
नहीं- 45 फीसदी
सर्वे के मुताबिक 53 फीसदी लोग अपने विधायक को बदलना चाहते हैं लेकिन 62 फीसदी लोग सीएम अरविंद केजरीवाल के कामकाज से संतुष्ट हैं.
दिल्ली का मूड: लोकसभा के लिए बीजेपी पहली पसंद, AAP दे रही है कड़ी टक्कर
सवाल: सीएम अरविंद केजरीवाल के कामकाज से संतुष्ट हैं ?
हां- 62 फीसदी
नहीं- 38 फीसदी
कैसे हुआ सर्वे?
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर ने यह सर्वे 3 से 12 फरवरी के बीच किया. इस सर्वे में कुल 4170 लोगों की राय ली गई.