Asaduddin Owaisi On Delhi Ordinance Bill: दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक पर लोकसभा में गुरुवार (3 अगस्त) को चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा.
सांसद ओवैसी ने कहा, '' आप (अमित शाह) इस आदमी (अरविंद केजरीवाल) का विरोध क्यों कर रहे हैं. ये आपके जेनेटिक ही मॉडिफाइड प्रोडक्ट (genetic modified products) हैं. आपके थिंकटैंक से ही ये (केजरीवाल) निकले हैं. क्या गलत हो गया. मुझे हैरानी हो रही है. मुझे पता है कि वो आपका आदमी पहले भी रहे हैं और अभी भी है. विचारधारा की भी बात करें तो वो (केजरीवाल) भी आपके सबसे निकट है.''
सरकार क्या बोली?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार के पास दिल्ली को लेकर कानून बनाने का अधिकार है. उन्होंने इस दौरान दिल्ली की केजरीवाल और विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला करते हुए कहा ये लोग इसका विरोध राजनीति के लिए कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर क्या कहा?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''आज लोक सभा में अमित शाह को दिल्ली वालों के अधिकार छीनने वाले बिल पर बोलते सुना. बिल का समर्थन करने के लिये उनके पास एक भी वाजिब तर्क नहीं है. बस इधर उधर की फालूत बातें कर रहे थे. वो भी जानते हैं वो गलत कर रहे हैं. ये बिल दिल्ली के लोगों को ग़ुलाम बनाने वाला बिल है. उन्हें बेबस और लाचार बनाने वाला बिल है. INDIA ऐसा कभी नहीं होने देगा''
मामला क्या है?
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग यहां की केजरीवाल सरकार के पास है. इसको देखते हुए केंद्र सरकार अध्यादेश ले आई. इसको लेकर दलील दी कि दिल्ली को लेकर हमारे पास कानून बनाने का अधिकार है क्योंकि ये पूर्ण राज्य नहीं है.