राजधानी दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड जारी है. इस बीच आज सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया. दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश होने की बात कही थी. अब तापमान पहले से और ज्यादा गिर जाएगा और ठंड पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी.


मौसम विभाग ने उत्तर भारत में 3 से 5 जनवरी तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की है. आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, "3 से 5 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गरज या ओलावृष्टि के साथ बारिश होगी."


दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर के ईस्टर के प्रभाव के चलते भारी बारिश होगी. 3 जनवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और इसके आसपास के मैदानी इलाकों के प्रभावित होने की संभावना है. 7 जनवरी के लिए भी ऐसे ही धुंधले मौसम की भविष्यवाणी की गई है.





दिल्ली में इस सीजन का सबसे कम 1.1 डिग्री तापमान दर्ज
एक दिन पहले राजधानी के कुछ स्थानों पर पारा कल 1.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो कि इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था. आईएमडी के अनुसार, इससे पहले शहर ने जनवरी 2006 में सबसे कम 0.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था.


सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को तापममान न्यूनतम 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि लोधी रोड में 1.4 डिग्री सेल्सियस, आयानगर में 4 डिग्री सेल्सियस, पालम में 4.1 डिग्री और रिज में 5.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. यह दिल्ली के सफदरजंग में पिछले एक दशक में जनवरी की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही. इससे पहले 2013 में 6 जनवरी को 1.9 डिग्री दर्ज किया गया था. यहां अब तक का सबसे कम तापमान 16 जनवरी 1935 में माइनस 0.6 दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें-
किसानों ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- शर्तें नहीं मानी, तो बीजेपी के खिलाफ चलेगा पार्टी छोड़ो अभियान

देशभर में आज होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, जानें कैसी हैं तैयारियां