नई दिल्ली: दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना के बाद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पीड़िता की हालत नाजुक है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात की है. पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है. दिल्ली सरकार दोषी के खिलाफ कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी. सीएम ने पीड़िता के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि का एलान किया.


पीड़िता से मिलने एम्स पहुंचे केजरीवाल


इसके साथ ही केजरीवाल दिल्ली के एम्स में पीड़िता से मिलने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एम्स के बाहर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पीड़िता से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, "एम्स में डॉक्टर्स और परिवार से मिलकर बच्ची का हाल जाना. डाक्टर्स ने बताया कि अगले 48 घंटे अहम हैं. मैंने पुलिस कमिश्नर से भी बात की. इस जघन्य वारदात करने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलवाएंगे. परिवार को सरकार 10 लाख रुपए सहायता राशि दे रही है.’’






बता दें कि ये घटना 4 अगस्त की है. मंगलवार शाम को पुलिस ने 12 साल की एक मासूम बच्ची को खून से लथपथ हालत में आउटर दिल्ली संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया.


जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टर के भी रोंगटे खड़े हो गए. बच्ची बुरी तरह से घायल थी. उसके पूरी शरीर पर घाव ही घाव थे. ऐसा लग रहा था, जैसे धारदार हथियार से वार किए गए हों. संजय गांधी के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उस मासूम को एम्स के लिए रेफर कर दिया.


दिल्ली सरकार ने एलजी को भेजा प्रस्ताव, राजधानी में खोले जाएं जिम, होटल और वीकली मार्केट