Delhi News: दिल्ली सरकार ने पेंशन योजना को अब पूरी तरह डिजिटल कर दिया है, दिल्ली में पेंशन की सारी प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी. दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आवेदन फॉर्म भरने से लेकर पेंशन वितरण तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि अब जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. पहला डिजिटल पेमेंट मंगलवार को किया गया है.


दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग के मुताबिक एनएसएपी-पीपीएस (National Social Assistance Program- Pension Payment System) को एफएएस ( Financial Assistance Scheme) में लागू किया है. एनएसएपी-पीपीएस के माध्यम से पेंशन इन्हीं बैंकों में भेजी जाएगी. जिसका एंड टू एंड डिजिटलीकरण पूरा हो गया है. एनएसएपी पीपीएस के माध्यम से पहला पेंशन भुगतान आज किया गया है. इससे पेंशन भुगतान में होने वाली गड़बड़ियों में रोक लगेगी और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी, लोगों को पेंशन के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.


कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट करके जानकारी दी कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार का यह क्रांतिकारी कदम है. भ्रष्टाचार खत्म करने और जनता को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए पेंशन के सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. पहला डिजिटल पेमेंट किया गया है. इस दौरान मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि पहले तकनीकी वजह से यह पेमेंट डिजिटल नहीं हो पाया था. लेकिन दिल्ली के समाज कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के साथ कई बैठकें की, जिससे इसका समाधान निकल पाया, अब पेंशन के मामलों में कोई रुकावट नहीं आएगी. आवेदन फॉर्म भरने से लेकर पेंशन वितरण तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. अब जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे.


यह भी पढ़ेंः Facebook और Instagram ने सेना के चिनार कॉर्प्स के अकाउंट को बिना कारण बताए किया ब्लॉक


Punjab Election 2022: BJP और कैप्टन अमरिंदर के गठबंधन ने पंजाब में जारी किया अपना संकल्प पत्र, जानिए क्या वादे किए हैं