नई दिल्ली: एक तरफ देश कोरोना से जंग लड़ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना से जुड़ी हुई अफवाहों से भी. ये अफवाहें प्रशासन और लोगों को परेशान कर रही हैं. ये अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और इसी में एक अफवाह है नोट के जरिए कोरोना को फैलाने की साजिश की. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जहां पर नोट लोगों के घरों के सामने गिरा दिए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर तो दावा किया गया कि नोटों के ऊपर लिखा गया कि इसमें कोरोना वायरस है अगर उठा सकते हो तो उठा लो.
200 को नोट गिरा हुआ मिला
इस तरह की अफवाहों के कारण लोगों में घबराहट है. ऐसी ही एक घटना दिल्ली के लॉरेंस रोड पर देखने को मिली. बुधवार को यहां पर 200 रुपये का नोट गिरा हुआ मिला. पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया और जब ध्यान दिया तो उसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों को लगा कि जानबूझकर कोरोना फैलाने के लिए यहां पर यह नोट गिराया गया है. जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
गलती से गिरा था नोट
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया हालांकि नोट की जो स्थिति थी उसको देखकर लग रहा था कि नोट गलती से गिरा था. बाद में पुलिस आई और नोट को जब्त कर के चली गई. जहां पर ये पूरा घटनाक्रम हुआ वहां पर मौजूद विकी मौर्या ने बताया कि जैसे ही लोगों ने नोट गिरा हुआ देख उन्हें काफी घबराहट होने लगी थी. भीड़ लगने लगी, लोग देखने के लिए आने लगे कि किसने यह नोट गिराया है.
लोग दे रहे हैं पुलिस को जानकारी
जिसके बाद से पुलिस को आना पड़ा खुद लोगों ने ही पुलिस को बुलाया था यह देखने के लिए कि कही इसके जरिए संक्रमण तो नहीं फैलाया जा रहा है. बाद में पुलिस ने भी यह साफ किया कि यह नोट गलती से गिरा था जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई मगर अभी भी हालात ऐसे हैं कि लोग लगातार नजर बनाए हुए हैं कि कहीं रोड पर कुछ भी गिराया हुआ ना मिले और अगर कोई भी ऐसी चीज दिख रही है जो कि रोड पर नहीं होनी चाहिए तो लोग तुरंत पुलिस को इनफॉर्म भी कर रहे हैं.
पिछड़े इलाकों में फैल रही है घबराहट
दिल्ली में पुलिस मुस्तैदी के साथ काम किया जिसकी वजह से यह घटना आगे नहीं बढ़ पाई मगर इस तरह की घटनाएं देश के पिछड़े इलाकों में काफी घबराहट फैला रही हैं. स्थिति खराब करने का काम कर रही हैं. पुलिस और प्रशासन के लिए इस वक्त के साथ-साथ अफवाहों से लड़ने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-
तब्लीगी जमात मामला: दस्तावेजों से नया खुलासा, ईडी को है मनी लॉन्ड्रिंग का शक