दिल्लीः शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, रोड खाली करवाने की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग प्रदर्शनकारियों से करीब 300 मीटर की दूरी पर विरोध जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं.
नई दिल्लीः नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. कुछ लोग सड़क खुलवाने के लिए वहां पहुंचकर धरना दे रहे हैं. इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द रास्ता खुलवाया जाए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़का खुलवाया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नागरिकता कानून के विरोध में जारी प्रदर्शन के कारण सड़क जाम हो रहा है इस कारण इन्हें परेशानी हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग प्रदर्शनकारियों से करीब 300 मीटर की दूरी पर विरोध जता रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहां पहुंचे लोग आसपास के गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों ने बताया कि वह किसी भी दल या संगठन से जुड़े हुए नहीं है.
इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमें प्रदर्शन से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए. चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें.
बता दें कि पिछले 4 दिनों में शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शनकारियों के ऊपर दो बार गोली चलाई गई है. पहली घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दूसरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
जामिया फायरिंग पर अमित शाह बोले- इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं करेंगे, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा