ABP News CVoter Survey On Delhi Govt: दिल्ली सरकार (Delhi Govt) की 2021 वाली नई आबकारी नीति (Delhi New Excise Policy) में कथित घोटाले (Delhi Excise Scam) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच सियासी घमासान छिड़ा है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने सतर्कता निदेशालय की एक रिपोर्ट के बाद कथित आबकारी घोटाले में सीबीई (CBI) जांच की सिफारिश की थी. जिसके बाद जांच एजेंसी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत मामले के अन्य आरोपियों के ठिकानों पर छापा मारा. अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) घोटाले (Scam) के आरोपों से साफ इनकार कर रही है और बीजेपी पर जानबूझकर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. 


आप और बीजेपी के बीच छिड़े सियासी घमासान के बीच एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर ने जनता के बीच जाकर दिल्ली सरकार से संबंधित त्वरित सर्वे किया है, जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. सी-वोटर के सर्वे में 2102 लोगों से सवाल किए गए. स्पष्ट कर दें कि सर्वे में जो नतीजे सामने आए हैं, वो जनता की व्यक्तिगत राय है, इसमें एबीपी न्यूज का कुछ भी लेना-देना नहीं है. जानिए सर्वे में पूछे गए सवाल और उनके जवाब-


जनता केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश हैं या नाखुश?


 60 फीसदी लोगों ने कहा कि वे दिल्ली सरकार के काम से खुश हैं, वहीं, 40 फीसदी लोगों ने नाखुश होने की बात कही. 


क्या सीएम केजरीवाल 2024 में पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगे?


44 फीसदी लोगों ने कहा कि केजरीवाल 2014 के आम चुनाव में पीएम मोदी को टक्कर दे पाएंगे, वहीं 56 फीसदी लोगों ने इससे इनकार किया. 


क्या मनीष सिसोदिया को बीजेपी नेता के कथित कॉल का खुलासा करना चाहिए?


 70 फीसदी लोगों ने कहा हां. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने कहा कि सिसोदिया को खुलासा नहीं करना चाहिए.


क्या दिल्ली में गली-गली ठेके खोलने का फैसला सही था?


20 फीसदी लोगों ने कहा हां, फैसला सही था. वहीं 80 फीसदी लोगों ने कहा कि फैसला सही नहीं था. 


क्या मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों में दम है?


51 फीसदी लोगों ने हां में उत्तर दिया. वहीं, 49 फीसदी लोगों ने कहा कि सिसोदिया के खिलाफ लगे आरोपों में दम नहीं है.


क्या मनीष सिसोदिया पर आरोप से सीएम केजरीवाल की छवि को नुकसान हुआ?


54 फीसदी लोगों ने कहा- हां, केजरीवाल की छवि को नुकसान हुआ है जबकि 46 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया. 


बता दें कि आप का कहना है कि पंजाब में उसने सरकार बना ली और अभी गुजरात समेत अन्य राज्यों के होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन को देखते हुए बीजेपी परेशान हैं, इसलिए इस तरह की कार्रवाइयां करा रही है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने से जनता नाराज है और उनकी पार्टी से भारी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें


हैलो- 35 लाख ले लो, बीजेपी ज्वाइन करलो.. AAP नेताओं को नितिन गडकरी-अरुण जेटली के ऑफिस से आई कॉल की क्या है सच्चाई?


Delhi News: 'आप MLAs को 20 करोड़ के ऑफर' पर मनीष सिसोदिया ने BJP पर साधा निशाना, कहा- मुझे तोड़ने में फेल हो गए तो....