दिल्ली: तब्लीगी जमात के लोगों पर पेशाब से भरी बोतलें फेंकने का आरोप, मामला दर्ज
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए तबलीगी जमात के लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर क्वॉरन्टीन सेंटर में भेजा गया है. पर आए दिन इन सेंटरों से जमात के लोगों द्वारा बदसलूकी करने की घटना सामने आ रही है.
![दिल्ली: तब्लीगी जमात के लोगों पर पेशाब से भरी बोतलें फेंकने का आरोप, मामला दर्ज Delhi: people of Tabligi Jamaat accused of throwing bottles of urine, case registered ANN दिल्ली: तब्लीगी जमात के लोगों पर पेशाब से भरी बोतलें फेंकने का आरोप, मामला दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/02220508/Coronavirus-Markaz-attendents-taken-for-tests.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना नाम के खतरनाक वायरस की चपेट में है. वही मरकज के जमाती अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है. लगातार गंदी और भद्दी हरक़तें कर रहे है. दिल्ली में एक और मामला द्वारका क्वॉरन्टीन सेंटर से सामने आया है. आरोप है कि यहां पर क्वॉरन्टीन सेंटर में मौजूद जमातियों ने पानी की बोतलों में पेशाब कर नीचे फेंका.
दरअसल द्वारका के सेक्टर 16 में भी निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों के लिए क्वॉरन्टीन सेंटर बनाया गया है. 198 जमातियों को वहां पर रखा गया है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे जब सिविल डिफेंस के लोग अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि जमाती बोतल में पेशाब कर बोतल नीचे फेंक रहे हैं. उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. पुलिस ने सिविल डिफेंस के सुनील कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है कि आखिर ये जमाती बार बार ऐसी हरकते क्यों कर रहे हैं.
इससे पहले भी नरेला में भी इसी तरह की हरकत को अंजाम दिया गया था वहां दो जमातियों ने क्वॉरन्टीन सेंटर के अंदर ही शौच कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद फाद और अदनाम नाम के दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा दिल्ली के बक्करवाला इलाके में भी मोहम्मद इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है उस पर आरोप है कि क्वॉरन्टीन सेंटर में उसने मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी की और उनपर थूक दिया.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ये लोग ऐसी गंदी हरकतों को क्यों अंजाम दे रहे है क्या ये कोई साजिश है या फिर ये जानबूझकर कर ये सब कर रहे हैं. क्योंकि ये सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई हिस्सों से तब्लीगी जमात के लोग ऐसी ही हरकतों को अंजाम दे रहे हैं.
MP:भोपाल CMHO के जज्बे की सीएम शिवराज ने जमकर की थी तारीफ, अब हुआ ट्रांसफर PM मोदी ने कोविड-19 पर राजनीतिक दलों के नेताओं से की चर्चा, दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)