नई दिल्ली: कुछ दिन पहले नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन करने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. चंद्रशेखर को कल ही कोर्ट ने जमानत दी थी, लेकिन वह आज एक बार फिर जामा मस्जिद पहुंच गए. उनके वहां पहुंचते ही हुजूम उमड़ पड़ा.
बड़ी बात यह है कि कल कोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर दिल्ली से जाने को कहा था, लेकिन चंद्रशेखर 24 घंटे के अंदर ही जामा मस्जिद पहुंच गए. इससे पहले वह गुरुद्वारा भी गए थे. बताया जा रहा है कि वह शाम चार बजे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के लिए निकलेंगे.
कल कहा था- आंदोलन जारी रहेगा
कल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से सशर्त जमानत मिलने के बाद चंद्रशेखर ने एलान किया था कि वह आंदोलन जारी रखेंगे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा,'' हमारा आंदोलन तब तक संवैधानिक रूप से जारी रहेगा जबतक यह कानून वापस नहीं लिया जाता है. जो लोग मुल्क को बांटना चाहते हैं हम उनके खिलाफ हैं.'' आजाद को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि वह चार हफ्तों तक दिल्ली नहीं आ सकेंगे और चुनावों तक कोई धरना आयोजित नहीं करेंगे.
चंद्रशेखर आजाद को 21 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने दरियागंज में हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 20 दिसंबर को दिल्ली में जामा मस्जिद परिसर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ भीड़ जुटी थी और शाम होते होते दरियागंज में हिंसा भड़क उठी थी. जामा मस्जिद वाली भीड़ के बीच पुलिस को चकमा देते हुए चंद्रशेखर भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें-
निर्भया केस: राष्ट्रपति ने खारिज की मुकेश की दया याचिका, गृह मंत्रालय ने की थी खारिज करने की सिफारिश
दिल्ली: शाहीन बाग में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी, सड़क खाली कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने की अपील