Delhi Weather: दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. मार्च के महीने में मई वाली गर्मी से दिल्ली बेहाल है. जहां बीते दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार था, वहीं पिछले दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कल का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि, यह तापमान मार्च के महीने के हिसाब से फिर भी बहुत ज्यादा है. वहीं, बात हवा की गुणवता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें, तो यह बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. एयर क्वालिटी इंडेक्स 270 बना हुआ है, जो सांस लेने के लिए बहुत जहरीला है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है, "दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. अभी दिल्ली में राहत की कोई भी संभावना नहीं दिख रही है. गर्मी अभी और सताएगी."
'दिल्ली में तापमान बिल्कुल सामान्य रहेगा'
मौसम एक्सपर्ट डॉक्टर आरके जीनामनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि दिल्ली में तापमान बिल्कुल सामान्य रहेगा, कोई हीटवेव नहीं है. हालांकि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हीटवेव के कुछ असर हैं, पर दिल्ली-एनसीआर के आस-पास के इलाकों में तापमान 32 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 तक दर्ज किए जाने के आसार हैं. नॉर्थ ईस्ट में मॉनसून के आसार हैं, पर दिल्ली में हवाएं भी इन दिनों सामान्य रहेंगे. आने वाले दिनों में 27 तारीख के बाद हो सकता है कि मौसम में कुछ परिवर्तन हो, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 पर था
वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को सुबह खराब रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 270 पर था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51-100 के मध्य रहने का मतलब संतोषजनक है. एक्यूआई के 101-200 के बीच रहने पर मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच रहने का मतलब होता है कि वायु गुणवत्ता की स्थिति गंभीर है.
ये भी पढ़ें-
बिलावल भुट्टो ने इमरान खान को कहा 'चूहा' और बुजदिल, जो अविश्वास प्रस्ताव से भाग रहा है