नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सनकी युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही धर्म की ऐसी महिलाओं को सोशल मीडिया पर परेशान करता था, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. आरोपी का नाम अंगद उर्फ बन्नी है, जो तिलक नगर का रहने वाला है.


क्या है मामला
पश्चिमी जिले के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि पिछले दिनों उनके जिले के साइबर सेल के पास दो महिलाओं की शिकायत मिली. दोनों महिलाओं के अनुसार उनका इंस्टाग्राम पर एकाउंट है. दोनों के प्रोफाइल पर अलग अलग प्रोफाइल से अभद्र भाषा और गालियों वाले मैसेज करके परेशान किया जा रहा है. दोनों ही महिलाओं ने अलग अलग शिकायत की थी.


एक महिला तिलक नगर और दूसरी हरि नगर की रहने वाली है. जब जांच शुरू की तो पाया कि मैसेज बेशक अलग अलग प्रोफाइल से किये गए हैं, लेकिन दोनों ही प्रोफ़ाइल के लिए एक ही इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग किया गया है. जांच में आईपी एड्रेस से घर का पता निकलवाया गया, जो तिलक नगर के रमेश नगर इलाके का निकला. पुलिस ने अंगद उर्फ बन्नी को गिरफ्तार कर लिया.


इंस्टाग्राम में जाकर अपने धर्म की लड़कियों का प्रोफाइल करता था चेक, जिसने की होती थी दूसरे धर्म मे शादी उसे देता था गाली
अंगद ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह इंस्टाग्राम पर अपने ही धर्म की लड़कियों और महिलाओं की प्रोफाइल चेक करता था. जिस भी महिला ने अपने धर्म से बाहर के व्यक्ति से शादी की होती थी, वह उसके प्रोफाइल पर गाली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर टिप्पणी करके उसे परेशान करता था.


ये भी पढ़ें:

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई 

विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग