नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल 200 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने वीडियो को स्कैन करके लोगों की तस्वीरें ली हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''हमने तस्वीरें जारी कर दी हैं और पहचान (लोगों की) की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'' केन्द्र के नए कृषि कानूनों को वापस लेने की किसान संगठनों की मांग के पक्ष में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की थी और उस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी.


बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले पर उपद्रव करने वाले मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.च जानकारी के मुताबिक मनिंदर सिंह उर्फ मोनी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार मोनी की उम्र तीस साल के करीब है. लाल किले पर प्रदर्शन के एक वायरल वीडियो में मनिंदर सिंह को तलवार लहराते हुए दिख रहा है.


गौरतलब है कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान वैरिकेटिंग्स को तोड़कर राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हो गये थे. इस दौरान आईटीओ सहित अन्य जगहों पर उनकी पुलिस कर्मियों से झडपें हुई थीं. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गये थे और ऐतिहासिक स्मारक में प्रवेश कर उसकी प्राचीर पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था.


इस हिंसा के दौरान 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये थे, जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी. लाल किला हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने दो कांस्टेबलों से 20 कारतूस वाली दो मैग्जीन छीन ली है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था.


कृषि कानून पर आंदोलन के बाद गन्ना भुगतान न होने पर किसान खोल सकते हैं मोर्चा, पढ़ें पूरी खबर


Exclusive: बाबा रामदेव बोले- राकेश टिकैत से हैं अच्छे संबंध, गतिरोध खत्म करने को लेकर दिया ये प्रस्ताव