दिल्ली में हो रहा मून कार्निवल, यही है सदी के 'सबसे लंबे चन्द्रग्रहण' को करीब से देखने का मौका
लोगों की उत्सुकता को देखते हुए दिल्ली के नेहरू तारामंडल ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से 'मून कार्निवल' का आयोजन किया है.
नई दिल्ली: सदी का सबसे लम्बा चन्द्र ग्रहण देखने के लिए आम लोग भी उतने ही उत्साहित हैं जितने कि खगोल वैज्ञानिक. ये चन्द्रग्रहण शनिवार रात 11:54 बजे से 28 जुलाई की रात 3:49 बजे तक रहेगा.
लोगों की उत्सुकता को देखते हुए दिल्ली के नेहरू तारामंडल ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से 'मून कार्निवल' का आयोजन किया है. दिल्ली में मौजूदा मौसम को देखते हुए मुमकिन है कि रात में बादल छाए रहें. ऐसे में लोग ब्लड रेड मून को देखने से अछूते ना रह जाएं इसलिए इस कार्निवल का आयोजन किया गया है.
नेहरू तारामंडल के डाइरेक्टर एन.रत्नरश्री ने बताया कि इस कार्निवल में लोगों को तारामंडल के लॉन में टेलिस्कोप लगाकर चन्द्रग्रहण देखने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही साथ कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को चन्द्रग्रहण के बारे में जानकारी दी जाएगी.
रत्नश्री का कहना है कि अगर मौसम ज्यादा खराब हुआ तो हमें कुछ कार्यक्रम कैंसिल भी करने पड़ सकते हैं. जैसे कि लॉन से टेलिस्कोप के माध्यम से चन्द्रग्रहण देखने और जंतर-मंतर पर मून वर्कशॉप का कार्यक्रम जोकि एक प्राइवेट संस्था करवा रही है.