नई दिल्लीः देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. विजयादशमी की शाम रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों को जलाया जाएगा. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे. हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा समारोह में पहुंचेंगे. यह पहला मौका है जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे.


परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री तीर चला कर बुराई पर अच्छाई की जीत का आगाज करेंगे जिसके बाद रावण दहन किया जाएगा. पीएम द्वारका के सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह समारोह शाम 5.30 बजे शुरू होगा.


द्वारका 'श्री रामलीला सोसाइटी' देश की बड़ी रामलीलाओं में से एक है. यहां शानदार मंचन होने के साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाता है. हजारों की तादाद में लोग रामलीला देखने आते हैं. आयोजकों का कहना है कि आज के कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.


पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी लाल क़िला मैदान के दशहरा समारोह में शामिल हुए थे. पीएम के आगमन को देखते हुए द्वारका सेक्टर 10 के रामलीला मैदान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


नोएडा में नहीं जलाया जाएगा रावण का पुतला, बटन दबाते ही ऐसा हो जाएगा 20 फुट के पुतले का हाल


PM Modi दिल्ली के द्वारका के दशहरा में होंगे शामिल, सेक्टर 10 में होगा कार्यक्रम