नई दिल्ली: दिल्ली में एनसीसी के एक कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैनें भी एनसीसी में भाग लिया था. लेकिन मैं आप लोगों जैसा अच्छ नहीं था. इसलिए कभी दिल्ली में परेड के लिए मेरा चयन नहीं हो सका.''
डिजिटल ट्रांजेक्शन पर जोर देते हुए पीएम मोदी कहा कि अब देश के हर नागरिक को डिजिटल पेमेंट करने की आदत डाल लेनी चाहिए.
पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स से कहा कि वह देश में बदलाव लाने के लिए मदद कर सकते हैं. मोदी ने आगे कहा, ‘’बच्चों को अपने घरवालों को डिजिटल ट्रांजेक्शन सिखानी चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’एनसीसी के बच्चों को लोगों को भीम एप के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि भविष्य में डिजिटल इंडिया का सपना साकार हो सके.’’
पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद रखिए और अपने फोन में भीम एप डाउनलोड करिए. इसे इस्तेमाल करने की आदत डालिए.
पीएम मोदी ने एनसीसी कैडेट्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘’जब मैं आप लोगों को देखता हूं तो भारत के भविष्य के लिए आश्वस्त हो जाता हूं. मुझे हमारी युवा शक्ति पर गर्व होता है.’’ उन्होंने कहा कि समाज कल्याण के कार्यक्रमों में और स्वच्छता के आंदोलन को आगे बढ़ाने में NCC का बड़ा योगदान रहा है.