नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ बीजेपी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर रही है. हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनयों के लोगों को मालिकाना हक देने का फैसला किया है, इसी वजह से रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली हो रही है. इस रैली में पीएम मोदी को 11 लाख लोगों द्वारा साइन किया गया धन्यवाद ज्ञापन भी दिया जाएगा.
बीजेपी का दावा है की इस रैली में एक लाख लोग शिरकत करेंगे. वहीं इस रैली में वो लोग शामिल होंगे जो अनाधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं और जिन्हें मालिकाना हक मिला है. सरकार का दावा है कि इस फैसले से आठ लाख परिवारों के 40 लाख लोगों को सीधे फायदा पहुंचेगा. ना सिर्फ उनका मकान उनके नाम हो सकेगा बल्कि अनाधिकृत कॉलोनियों में भी वो सुविधा मिलेगी जो अधिकृत या नियमित कॉलोनी में मिलती है.
इस रैली के लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है. रामलीला मैदान की तरफ आनेवाली हर सड़क पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बड़े-बड़े कट आउट लगाए हैं. वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग और कलाकार भी अपनी वेश भूषा और ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे हैं. हाल में दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध के चलते इस रैली के लिए खास सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए है. हर तरफ दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. साथ ही रामलीला मैदान के चारों तरफ मौजूद इमारतों के छतों पर भी पुलिस तैनात है. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी पूरे मैदान पर नजर रखी जा रही है.
इस रैली में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन, दिल्ली बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, दिल्ली के सभी सांसद, तीनों नगर निगम के महापौर और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
दरियागंज हिंसा: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद को 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया