राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेज रफ्तार के साथ बढ़ रही है. एक तरफ जहां केजरीवाल सरकार ने फिलहाल किसी तरह की रोक के संकेत तो नहीं दिए लेकिन दिल्ली पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से अलग-अलज जिलों में लगातार होटल और रेस्टोरेंट की जांच कर कोरोना के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.


नियमों के उल्लंघन पर दिल्ली पुलिस सख्त   


इसी कार्रवाई में शुक्रवार और शनिवार की रात नई दिल्ली जिला में बड़ी संख्या में पुलिस ने होटल और रेस्टोरेंट की चेकिंग की और कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड और खान मार्केट जैसे पॉश इलाकों के 5 अलग अलग रेस्टोरेंट के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. इतना ही नहीं पुलिस ने चाणक्यपुरी के होटल अशोका और खान मार्केट में 12 लोगों के मास्क ना पहनने पर चालान भी काटे.


दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बड़ी संख्या में कटे चालान


इधर, दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी संख्या में चालान काटे हैं. दिल्ली की साउथ की डिस्ट्रिक्ट में भी पुलिस ने अलग-अलग रेस्टोरेंट और होटल्स की चेकिंग की और इस दौरान 10 मुकदमे दर्ज किए गए. इतना ही नहीं 29 लोगों को मास्क ना पहनने और 330 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के चलते चालान किए गए. पुलिस के मुताबिक इस दौरान ओखला मंडी की भी रैंडम चेकिंग की गई और वहां 20 लोगों के चालान काटे गए.


गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण की लहर एक बार फिर से देखी जा रही है. लगातार कोरोना के मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह बेहद अलार्मिंग है. ऐसे में जरूरत है कि लोग खुद इस बात को समझें की इस बीमारी से बचाव मास्क लगाने और लगातार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखकर ही किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर दिल्ली पुलिस ने काटे चालान, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती