(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच तीसरी बैठक आज, ट्रैक्टर मार्च रोकने पर नहीं बन रही है बात
मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेताओं का कहना था कि पुलिस ने उन्हें कहा है कि आप 26 जनवरी को दिल्ली में परेड नहीं कर सकते है जिसको लेकर किसान नेताओ का कहना था कि देश भर से जो किसान आ रहे हैं वो 26 जनवरी को गणतंत्र की इज्जत बनाने के लिए तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए आ रहे हैं.
नई दिल्लीः 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च करने को लेकर अड़े किसानों और सरकार के बीच आज एक बार फिर से बातचीत होगी. कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों का कहना है कि वह 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च करेंगे जबकि दिल्ली पुलिस ने सुझाव दिया है कि यह रैली कहीं और कर लिया जाए.
पुलिस ने ट्रैक्टर रैली के लिए अलग रास्तों का सुझाव दिया लेकिन किसान इसे मानने को तैयार नहीं है. किसान नेता योगेंद्र यादव ने साफ किया कि रैली 26 जनवरी को दिल्ली के अंदर ही होगी.
गुरुवार को हुई बैठक में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी इंटेलीजेंस दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर संजय सिंह, जॉइंट सीपी एस एस यादव समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को भी किसान नेताओं के बीच पुलिस के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही.
मीटिंग खत्म होने के बाद किसान नेताओं का कहना था कि पुलिस ने उन्हें कहा है कि आप 26 जनवरी को दिल्ली में परेड नहीं कर सकते है जिसको लेकर किसान नेताओ का कहना था कि देश भर से जो किसान आ रहे हैं वो 26 जनवरी को गणतंत्र की इज्जत बनाने के लिए तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए आ रहे हैं.
सरकार के साथ आज 11वें दौर की बातचीत, कानूनों को टालने का प्रस्ताव किसानों ने ठुकराया
कर्नाटक: शिवमोगा में विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में बड़ा धमाका, अबतक 8 मजदूरों की मौत