शाहीन बाग: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से फिर की अपील- सड़क को खाली कर दें, लोगों की दिक्कतों को समझें
दिल्ली पुलिस ने एक बाऱ फिर प्रदर्शनकारियों से अपील की. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट भी किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से लोगों को हो रही परेशानी को समझने की अपील की और रोड क्लियर करने को कहा.
![शाहीन बाग: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से फिर की अपील- सड़क को खाली कर दें, लोगों की दिक्कतों को समझें Delhi Police appeals Shaheen Bagh agitators to clear road शाहीन बाग: दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से फिर की अपील- सड़क को खाली कर दें, लोगों की दिक्कतों को समझें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17173622/2020_1img15_Jan_2020_PTI1_15_2020_000132B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से रोड खाली करने की अपील की है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कालिंदी कुंज-शाहीन बाग रोड पर धरना चल रहा है. इसकी वजह से ये सड़क एक महीने से बंद है. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारी दिल्ली एनसीआर के लोगों को होने वाली दिक्कतों को समझो.
इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से एक ट्वीट भी किया. ट्वीट में कहा गया, ''हम रोड नंबर 13 A शाहीन बाग पर आंदोलनकारियों से अपील करते हैं कि वे उन दिक्कतों को समझें जो रोड बंद होने की वजह से दिल्ली और एनसीआर के लोगों, सीनियर सिटिजन्स, इमरजेंसी मरीज और स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है. यह मामला हाई कोर्ट के सामने भी आ चुका है. हम एक बार फिर प्रदर्शनकारियों से सहयोग करने और लोगों के हितों को देखते हुए रोड को क्लियर करने का अनुरोध करते हैं.''
We appeal to agitators at Road No. 13 A Shaheen Bagh to understand the sufferings that the complete highway blockade is causing to residents of Delhi & NCR, Senior Citizens, emergency patients & school going children. The matter has also come up before the Hon'ble High Court.
— Delhi Police (@DelhiPolice) January 17, 2020
गौरतलब है कि कालिंदी कुंज-शाहीन बाग सड़क नोएडा और दिल्ली को जोड़ने का काम करती है और विरोध प्रदर्शन की वजह से नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उसे बंद कर दिया है. इसके अलावा वहां कई शोरूम भी हैं जो धरना प्रदर्शन की वजह से एक महीने से बंद पड़े हुए हैं. इस रोड के बंद होने से डीएनडी पर जाम की समस्या पैदा हो रही है.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)