नई दिल्ली: द्वारका इलाके में सुबह-सुबह सैर के लिए या फिर साइकिलिंग के लिए निकलने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले सीरियल मॉलेस्टर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के सबसे तेज तर्रार युनिट माने जाने वाले स्पेशल सेल का एसआई है. जो फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी ऑफिस में अटैच है.
गिरफ्तारी से पहले पुलिस महकमे को इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि जिसे वह तलाश कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उन्हीं के महकमे का एक अपर-सबोर्डिनेट है. एसआई का नाम पुनीत ग्रेवाल है जो वर्ष 2011 बैच का है और जनकपुरी इलाके में रहता है. फिलहाल इसे गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इतना ही नहीं द्वारका जिला पुलिस की तरफ से एसआई पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए डीसीपी स्पेशल सेल को भी लिखित में पत्र भेज दिया गया है.
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार 17 अक्टूबर की सुबह द्वारका सेक्टर 11 डीडीए स्पोर्ट्स कंपलेक्स से दशहरा ग्राउंड जाने वाली रोड पर एक ग्रे कलर की कार ने मॉर्निंग वॉक करने वाली या फिर साइकिलिंग करने वाली महिलाओं या युवतियों को निशाना बनाते हुए उनके सामने अश्लील हरकत की. महिलाओं ने जो आरोप लगाए हैं, उसके अनुसार उस कार सवार युवक ने महिलाओं के सामने प्राइवेट पार्ट को दर्शाया और एक महिला ने तो यह भी आरोप लगाया कि उसे जबरदस्ती खींचने का भी प्रयास किया गया. द्वारका साउथ थाने में महिलाओं की शिकायत पर 3 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई.
द्वारका में महिलाओं के बीच हो गयी थी दहशत, मॉर्निंग वॉक या साइकिलिंग के लिए जाने से लगता था डर
द्वारका इलाके में सुबह के समय हुई इस शर्मनाक घटना की वजह से यहां रहने वाली महिलाओं के मन मे दहशत बैठ गई थी. सुबह घर से निकलने में डर लगने लगा था. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को इतना बताया कि आरोपी युवक एक ग्रे कलर की कार में सवार था और उस कार पर कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी. कार का पिछला शीशा टूटा हुआ था. हालांकि इस बीच एक शिकायतकर्ता ने ही मोबाइल से वीडियो शूट किया जो पुलिस को उपलब्ध कराया गया.
वीडियो की मदद से पकड़ा गया आरोपी
उस वीडियो में कार नजर आ रही थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उस कार को ट्रेस करने का प्रयास किया और शनिवार को उस कार का पता चल गया. जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को ही अश्लीलता फैलाने वाले युवक को भी दबोच लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह युवक दिल्ली पुलिस का ही एक एसआई ही है, जिसका नाम पुनीत ग्रेवाल है. उसकी पोस्टिंग स्पेशल सेल में है.
हालांकि वह अगस्त महीने से डीसीपी ट्रेफिक के एसओ का काम संभाल रहा है. द्वारका साउथ थाना पुलिस ने तुरंत ही इस बात की जानकारी द्वारका जिले के डीसीपी को दी. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई. पुनीत ग्रेवाल को गिरफ्तार करने के बाद अदालत के सामने पेश किया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुनीत ग्रेवाल नौकरी से हो सकते है बर्खास्त
पुलिस का कहना है की इसके खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं और यह शक है कि इसने द्वारका इलाके में कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है. द्वारका जिले के डीसीपी के माध्यम से स्पेशल सेल के डीसीपी को भी एक पत्र लिखा गया है, जिसमें एसआई पुनीत ग्रेवाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है, जो कहीं न कहीं इस बात का इशारा करता है कि पुनीत ग्रेवाल को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.
फिलहाल पुलिस ऐसी और महिलाओं का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं, जो पुनीत ग्रेवाल की शिकार बन चुकी हैं और किसी भी कारण से अभी तक पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंची है.
यह भी पढ़ें.