नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने असम पुलिस के साथ ज्वाइंट आपरेशन कर असम के गोलपाड़ा से आईएआईएस से प्रभावित तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है.  गिरफ्तार आतंकियों के नाम जमील ज़मान, मुकदिर इस्लाम और रंजीत इस्लाम है. पुलिस के मुताबिक ये तीनो आतंकी पहले असम के रास मेले को अपना निशाना बनाना चाहते थे और फिर बाद में इनके निशाने पर दिल्ली और एनसीआर के भीड़- भाड़ वाले इलाके थे.


लोन वुल्फ अटैक करना चाहते थे आतंकी


पुलिस के मुताबिक तीनो भीड़-भाड़ वाले इलाको में लोन वुल्फ अटैक करना चाहते थे. इस हमले में साधारण हथियारों का इस्तेमाल होता है. जिसमे भीड़ के बीच में घुसकर आतंकी हमला करते है. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगो को नुकसान पहचाना होता है. इस तरह के हमले में ज्यादा पैसे, प्लानिंग और टीम की जरूरत नहीं होती.


भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद


दिल्ली पुलिस ने इनके पास से आईईडी, 1 किलो विस्फोटक और खास तरह के चक्कू और तलवार भी बरामद की है.  पुलिस के मुताबिक इन विस्फोटक से इनका मकसद 2017 के उज्जैन ट्रैन ब्लास्ट जैसे धमाकों को अंजाम देना भी था.  गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी में से एक आधार पंजिकरण केंद्र में सुपरवाइजर का काम करता था.


दिल्ली में प्रदूषण पर SC की सख्त टिप्पणी, घुटकर क्यों मरें? विस्फोटक के 15 बैग लगा के शहर को उड़ा दीजिए


ISIS से जुड़े 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार