नई दिल्लीः चीन के लिए जासूसी करने के तार अब पत्रकारों तक जुड़ने लगे हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक स्वतंत्र पत्रकार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पत्रकार राजीव शर्मा पर आरोप है कि वे चीन के लिए जासूसी कर रहे थे. पत्रकार के अलावा पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें से एक महिला चीन और दूसरा नेपाल मूल का शख्स है.


पत्रकार राजीव शर्मा को पीतमपुरा स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने राजीव के पास से चीन को लेकर कुछ गुप्त दस्तावेज भी बरामद किए हैं. इसके अलावा उनके पास रक्षा से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी ऑफिशियल सीक्रेसी एक्ट के तहत हुई है. फिलहाल, कोर्ट ने उन्हें 6 दिन की हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि राजीव शर्मा द ट्रिब्यून और यूएनआई में काम कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


चंदौलीः दो भाइयों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए मांगी परिवार से फिरौती

भदोहीः अब विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप