धौला कुआं गैंग रेप का दोषी शमशाद गिरफ्तार, पैरोल जंप कर हो गया था फरार
खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख शमशाद ने पिस्तौल निकालकर पुलिस की टीम पर गोली चला दी. हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी और पुलिस ने शमशाद को धर दबोचा. जब उससे पूछताछ की गई तो पूछताछ में उसने बताया कि वह धौला कुआं गैंगरेप कांड में उम्र कैद की सजा काट रहा है.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं गैंगरेप के दोषी शमशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शमशाद पैरोल जंप करने के बाद फरार हो गया था. साल 2010 में धौला कुआं में हुए गैंगरेप के मामले में शमशाद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. पुलिस की माने तो शमशाद पर दिल्ली और हरियाणा में 16 मामले दर्ज हैं. गौरतलब है कि साल 2010 में शमशाद ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर धौलाकुआं इलाके में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. गैंगरेप के इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन, शमशाद पैरोल पर जेल से बाहर आ गया था.
पुलिस के मुताबिक पैरोल पर जेल से बाहर आने के बाद उसने दिल्ली में एक के बाद एक एटीएम लूट की 12 वारदातों को अंजाम दे दिया. पुलिस पिछले काफी समय से शमशाद की तलाश कर रही थी. शमशाद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से राजधानी दिल्ली में एटीएम तोड़कर लूटपाट की वारदातें हो रही थी. पुलिस लगातार उन अपराधियों की तलाश कर रही थी जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. तभी स्पेशल सेल की टीम को जानकारी मिली कि एक बदमाश 22 फरवरी को गोकलपुरी इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और शमशाद को घेर लिया.
उसने बताया कि वह अप्रैल में पैरोल पर जेल से बाहर आया था कोरोना आने की वजह से उसकी पेरोल बढ़ा दी गई थी और इस दौरान वह लगातार अपने गैंग के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस की माने तो शमशाद पर दिल्ली और हरियाणा में हत्या, अपहरण, बलात्कार हत्या का प्रयास, चोरी, धमकी और पशु तस्करी समेत 16 मामले दर्ज है. अब पुलिस शमशाद के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है.
ग्वालियरः मालिक करता रहा रेप ड्राइवर चला रहा था गाड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार