(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्लीः बैंकों से पैसे निकालने आने वाले लोगों को निशाना बनाती थी दो सगी बहन
पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये दोनों भीड़भाड़ वाले बाजारों, एटीएम बूथ, बैंक आदि में लोगों को निशाना बना करती थी.
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने दो सगी बहनों को बैंकों में रकम जमा करवाने वाले और निकलवाने वाले लोगों को शिकार बना कर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख रुपये नगद बरामद भी किया है. दोनों बहने मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ की रहने वाली है. दोनों ने खुलासा किया है कि वे दिल्ली में सिर्फ चोरी करने के मकसद से ही आते हैं. फिलहाल, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इन दोनों बहनों के संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं और इनके गिरोह में कुल कितने लोग शामिल हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कोटला मुबारकपुर थाना और महरौली थाना में दर्ज चोरी के दो मामले सुलझाए हैं. इनकी गिरफ्तारी जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड ने की है. इनकी गिरफ्तारी में दोनों बैंकों के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज काफी कारगर साबित हुई है.
कैसे करती थी चोरी?
पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ये दोनों भीड़भाड़ वाले बाजारों, एटीएम बूथ, बैंक आदि में लोगों को निशाना बना करती थी. दोनों ऐसी जगह पर जाती जहां पर लोग रकम लेकर आए हुए होते थे या फिर उनके पास रकम होने की संभावना ज्यादा रहती थी.
दोनों महिला होने का फायदा उठाती और खासतौर से बुजुर्गों और महिलाओं को अपने निशाने पर रखती थी. लाइन में उनके आसपास ही लगती और फिर मौका पाकर उनके पहले थैले, बैग आदि से रकम चोरी कर लिया करती थी.
इन दोनों का कहना है कि ये पिछले लंबे समय से चोरी की इन वारदातों को अंजाम दे रही हैं. इसमें से ललिता लगभग डेढ़ साल पहले कुछ समय के लिए जेल में भी रह चुकी है. जमानत मिलने के बाद वह फिर से चोरी के धंधे में लिप्त हो गई है.
प्रयागराज: एमएनएनआईटी के प्रोफेसर पर छात्रा ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
क्या Delhi में पीने का साफ पानी मिलता है? देखिए ये रिपोर्ट