नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. दिल्ली पुलिस ने किशोर जैन नाम के एक बिजनेसमैन को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बिजनेसमैन को जुए की लत थी. किशोर पालम गांव का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ वहां रह रहा था. पिछले कई दिनों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा चल रहा था.
पत्नी से झगड़े के कारण किशोर जैन ने अपनी पत्नी पर किरोसिन तेल छिड़कर उसे जला दिया. घटना के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में अपनी मां को बचाने के लिए पहुंची बड़ी बेटी भी झुलस गई. बेटी का इलाज जारी है.
घटना को लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है. घटना को अंजाम देने के बाद किशोर वहां से भाग निकला. लेकिन जैसे ही वह फिर से दिल्ली पहुंचा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
चुनावी मूड में दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने पूरी कैबिनेट को जनता के बीच उतारा