Chinese Loan App Fraud: चीनी एप के जरिए लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी उत्तरी जिला पुलिस के साइबर थाना ने की है. ये गैंग बकायदा एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. पुलिस का दावा है कि ये गैंग पहले लोगों को चाइनीज ऐप के माध्यम से लोन दिलवाता था और फिर उनसे वसूली के लिए बेहद घिनौने हथकंडे भी अपनाता था.


जो लोग लोन चुका भी देते थे वे भी इस गैंग से छुटकारा आसानी से नहीं पाते थे. हाल ही में एक युवती ने इस गैंग से छोटी सी रकम लोन के रूप में ली थी. रकम चुकाने के बाद भी इस गैंग ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसकी अश्लील तस्वीर वायरल कर दी. लड़की के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की और जांच के बाद पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया.


क्या है मामला ? 


नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पीड़ित ने शिकायत की थी. जिसकी जांच में पुलिस ने इस बड़े मामले का खुलासा किया है. ये फर्जीवाड़ा एक बड़ी कंपनी के ऑथराइज कॉल सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था. पुलिस को पता न चले इसलिए बड़ी कंपनी के नाम को आड़ ली गयी थी. पुलिस के अनुसार ये गैंग सस्ते ब्याज दर पर लोगों को ऑनलाइन लोन के लिए ऑफर करता था.


लोगों को लोन देने के बाद ये गैंग लोन लेने वाले लोगों को हाई इंटरेस्ट रेट बता कर उन्हें परेशान करना शुरू कर देते थे. इतना ही नहीं जो लोग लोन लेने के बाद उसका रीपेमेंट कर देते, उन्हें भी वसूली के लिए परेशान किया जाता. उनके रिलेटिव और उनके जानकारों को कॉल करके परेशान करते थे. पुलिस ने इनसे कुल 54 कंप्यूटर सिस्टम, 19 मोबाइल फोन, 2 इंटरनेट राउटर, सर्वर, मल्टीपल सिम कार्ड आदि बरामद किये हैं.


पिता को भेजी बेटी की अश्लील फोटो


पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता की बेटी ने इस ऐप के जरिए लोन लिया था. उसका रीपेमेंट भी कर दिया. लेकिन इसके बावजूद ये गैंग उनकी बेटी का पीछा नहीं छोड़ रहा था. इस गैंग ने उनकी बेटी की अश्लील फ़ोटो तैयार कर उस पर भद्दे कमेंट करते हुए भेजी. इसे लेकर शिकायतकर्ता टेंशन में आ गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी.


पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ करके अब ये पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को टारगेट किया है. उनसे कितने लाख की चीटिंग की है और ये कब से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. दिल्ली के अलावा और किन-किन शहरों के लोगों को टारगेट करके उनको परेशान कर रहे थे. 


ईस्ट ऑफ कैलाश में चल रहा था कॉल सेंटर


पुलिस के अनुसार ये कॉल सेंटर ईस्ट ऑफ कैलाश में चल रहा था. जिसमे 50 के लगभग लोग काम कर रहे थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित को रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अमित ने खुलासा किया है कि मास्टरमाइंड का नाम मोहसीन है.


अमित उससे 3 साल पहले मिला था. मोहसिन कई कॉल सेंटर में काम कर चुका है. मोहसिन ही चीनी एप से लोन लेने वालों का डेटा कलेक्ट करता था. फिर अमित के जरिये उन पर कॉल करके उन्हें जाल में फंसता और फिर वसूली करता. पुलिस मोहसिन की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: होटल के कमरे में खुफिया कैमरे लगाकर कपल को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार