Delhi Triple Murder: दिल्ली के हरिनगर (Hari Nagar) में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सचिन और सुजीत ने हत्या बदला लेने के लिए की थी. दोनों 10 दिन पहले काम से हटाने को लेकर गुस्सा थे. मृतकों की पहचान समीर आहूजा(38), उनकी पत्नी शालू(35) और घरेलू सहायिका सपना(33) के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी और एक लड़की को शालू आहूजा के ब्यूटी पार्लर में काम करता था. उसे और लड़की को 10 दिन पहले काम से हटाया गया तो वो खुश नहीं थे. दोनों को समीर आहूजा ने भी ढांटा था. बता दें कि पुलिस को हत्या के बारे में मंगलवार(1 नवंबर) को पता चला था.
आरोपी के पास से क्या मिला?
पश्चिमी जिले के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम बंसल(GHANSHYAM BANSAL) ने बताया कि आरोपी सचिन(19 साल) और सुजीत (21) के पास से शालू का आईफोन 13 प्रो मैक्स, जिससे कत्त किया गया वो हथियार और खून से सना तौलिया बरामद किया है. साथ ही बताया कि हम दूसरे आरोपियों की पहचान करके पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
पूरा मामला क्या है?
पश्चिमी जिले के हरिनगर पुलिस को मंगलवार सुबह(1 अक्टूबर) को कॉल आया था. हम हत्या वाली जगह अशोक नगर के 57/1 पहुंचे तो तीन लोगों के शव जमीन पर पड़े थे. काव्या ब्यूटी पार्लर पत्नी शालू चलाती थी जहां कि उसकी बॉडी, पति समीर आहूजा और नौकरानी सपना की लाश थी. उनकी नाबालिग बेटी पहले फ्लोर पर सो रही थी जो कि जिंदा है. पुलिस ने बताया कि नौकरानी सुबह 8 बजे और ड्राइवर 9 बजे पहुंचे थे. इन्होंने कॉल किया था.
यह भी पढ़ें-