नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने कुख्यात लॉरेन्स बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के लिए हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब के 5 शहरों में ऑपरेशन चलाया गया. इस गिरफ्तारी से एक और आपराधिक गठजोड़ का खतरनाक पहलू उजागर हुआ है, जिसमें खुलासा हुआ है कि गुरुग्राम के कुख्यात सूबे गुर्जर ने भी काला जठेड़ी और लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से हाथ मिला लिया है. सूबे गुर्जर पर 7 लाख रुपए का इनाम है. गिरफ्तार किए गए बदमाश दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में दर्ज आपराधिक मामलों में वांटेड चल रहे थे. ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह जीटीबी अस्पताल में पुलिस कस्टडी से फरार हुए गोगी गैंग के कुख्यात बदमाश फज्जा ने भी काला जठेड़ी गैंग से मदद ली थी. हालांकि फज्जा को स्पेशल सेल ने 27/28 मार्च की रात रोहिणी इलाके में हुए एनकाउंटर में मार गिराया था.



क्या है आरोपियों का प्रोफाइल


काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम कपिल नेहरा उर्फ कपिल निंदाना(23), यशपाल रफ सरपंच(28), राजीव उर्फ राजू बसई(25) राहुल महलावत(23) और गगनदीप हैं. इनके पास से 2 जिगना पिस्तौल, 1 टॉरस पिस्तौल, 1 रिवाल्वर, 1 चीनी पिस्तौल, 75 ज़िंदा कारतूस बरामद की गई हैं.


कपिल के ऊपर हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ने कुल 2 लाख 5 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ है. यशपाल पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा कुल 55 हजार का इनाम है. राजीव पर भी 55 हजार का इनाम है, जबकि राहुल पर 1 लाख 5 हजार का इनाम है. इनके खिलाफ ट्रिपल/डबल मर्डर के अलावा मर्डर, एटेम्प्ट टू मर्डर, एक्सटॉर्शन जैसे कई मामले दर्ज हैं. ये लोग 17 मामलों में वांटेड चल रहे थे जबकि 23 मामले इन पर पहले से दर्ज हैं. जबकि गगनदीप पंजाब का रहने वाला है और उसके खिलाफ 20 मामले दर्ज हैं.



कैसे अंजाम दिया गया इतना बड़ा ऑपरेशन, जिसने दिलाई 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी


डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार इतने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट की एक बड़ी टीम को लगाया गया, जिसने उन बदमाशों पर निगरानी रखनी शुरू की जो कहीं न कहीं संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हुए थे. वह फिलहाल भारत से बाहर है और सूत्रों के अनुसार उसने लॉरेन्स बिश्नोई के साथ मिलकर यह साजिश रची है कि दिल्ली के लोकल गैंग्स को अपने साथ मिला लें, जिससे दिल्ली में पांव जमा सकें. इसके लिए पुलिस टीम ने 4 राज्यों के 5 शहरों में ट्रेस-ट्रैक मॉनिटर की तकनीक पर काम किया. काफी मेहनत मशक्कत के बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी और इन 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सका. यह गिरफ्तारी रिंग रोड स्थित चंदगी राम अखाड़ा के पास से की गई है.



दिल्ली में अपना वर्चस्व बनाने के प्रयास में जुटा है लॉरेन्स बिश्नोई- काला जठेड़ी और सूबे गुर्जर का आपराधिक गठबंधन


डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार संदीप उर्फ काला जठेड़ी फरवरी 2020 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था, जिसके बाद से उसने दिल्ली और दिल्ली से सटे हुए राज्यों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के इरादे से कुख्यात लॉरेन्स बिश्नोई के साथ हाथ मिलाया. इन दोनों बदमाशों ने दिल्ली में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कवायद शुरू की. डीसीबी मनीष चंद्र कहना है कि पिछले 1 साल के अंदर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली में सक्रिय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यहां चल रहे बड़े गैंग के सरगना भी जेल की सलाखों के पीछे हैं. इसी वजह से लॉरेन्स बिश्नोई और काला जठेड़ी ने दिल्ली में अपना पांव जमाने की कोशिश शुरू की.


इस क्रम में इन दोनों ने सूबे गुर्जर से भी हाथ मिला लिया और ये तीनों मिलकर दिल्ली के आसपस के राज्यों के अलावा राजधानी दिल्ली में भी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में लग गए. काला जठेड़ी फिलहाल भारत से बाहर है और साउथ ईस्ट एशिया में स्थित एक देश के अंदर रहते हुए गैंग को ऑपरेट कर रहा है. लॉरेन्स बिश्नोई अजमेर जेल के अंदर बंद है.


पंजाब में मजदूरों को नशा देकर मजदूरी कराने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमरिंदर सिंह सरकार से मांगी रिपोर्ट