दिल्ली पुलिस ने एयर एंबुलेंस के नाम पर ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नवदीप सिंह है. पुलिस को इसकी महिला मित्र प्रभदीप कौर की तलाश है, जो इसके अपराध में बराबर की हिस्सेदार है. पुलिस का दावा है कि आरोपी नवदीप सिंह पिछले 4-5 सालों में 15 से 20 लोगों को एयर एंबुलेंस के नाम पर 25 से 30 लाख रुपये ठग चुका है. आरोपी नवदीप को शाहदरा जिले के साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


क्या है मामला


ईस्टर्न रेंज की जॉइंट कमिश्नर पुलिस छाया शर्मा ने बताया कि विश्वास नगर, शाहदरा निवासी मनु अरोड़ा ने 5 फरवरी को शिकायत की कि उसने गुवाहाटी से हैदराबाद के लिए एयर एंबुलेंस बुक की थी. ये बुकिंग "http://plenumair.in" वेबसाइट के माध्यम से की थी और इसके लिए 4 लाख 24 हजार 500 रुपये दिए थे. लेकिन पैसा मिलने के बाद आरोपियों ने कहा कि फ्लाइट रद्द हो गई है. इसके बाद पैसे भी नहीं लौटाए. फोन पिक करना भी बंद कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.


जांच के बाद हुई गिरफ्तारी


जांच में पता चला कि पैसा यस बैंक के खाते में ट्रांसफर किया गया था. बैंक एकाउंट प्रभ चार्टर सर्विसेज लिमिटेड के नाम पर है. ये कंपनी प्रदीप सिंह(नवदीप के पिता) और जगरूप कौर(प्रभदीप की मां) के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई. पुलिस ने जांच के बाद यह पता लगा लिया कि यह दोनों दिल्ली के तिलक नगर इलाके में रहते हैं और वहीं से यह सारा गोरखधंधा चला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. 


पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान नवदीप ने खुलासा किया कि उसने और प्रभदीप ने जानबूझकर अपने माता पिता को इस कंपनी का डायरेक्टर बनाया ताकि ये दोनों ही कानूनी अड़चन से दूर रह सके. इन्होंने अब तक 10 से 15 लोगों को एंबुलेंस के नाम पर ठगा है. पुलिस अब नवदीप के माध्यम से इसकी गर्लफ्रेंड प्रभदीप का पता लगाने में जुट गई है. इसके पास से दो मोबाइल फोन और दो एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.


Delhi Budget 2022: अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां, शिक्षा-स्वास्थ्य पर करोड़ों होंगे खर्च - दिल्ली के बजट की 10 बड़ी बातें


'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज, दिया था ये आपत्तिजनक बयान