Delhi Crime: दिल्ली में युवक ने 24 घंटे के अंदर 6 डकैतियों को दिया अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Delhi News: दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 6 डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक किशोर युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी होने के कारण चोरी करता है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आए दिन होने वाले चोरी, डकैती और स्नैचिंग के मामले आम बात हो गए हैं. इसी बीच एक शख्स दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के लिए उस वक्त सिर दर्द बन गया, जब उसने एक के बाद एक छह डकैतियों को 24 घंटे से भी कम समय में अंजाम दे दिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार 16 साल के किशोर युवक ने नशे की लत के चलते चोरी और डकैती का रास्ता चुन लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी किशोर युवक को डकैती, चोरी और स्नैचिंग के 13 मामलों में कथित रूप से लिप्त पाया गया है. जिसने साउथ दिल्ली के कई रिहायशी इलाकों में 24 घंटे से भी कम समय में छह डकैती को अंजाम दिया.
महिलाओं को बनाता था शिकार
पुलिस के अनुसार बताया गया है कि किशोर मुख्य रूप से शाम या फिर रात को अकेले घूमने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. जो कि उसका आसान टारगेट होती और वह उनसे बड़ी ही आसानी से फोन, आभूषण छीन कर फरार हो जाता. पुलिस के लिए चुनौती पेश कर रहे इस युवक को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
लगातार चोरी और डकैती की घटनाओं को दिया अंजाम
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि पहली घटना हौज खास में सुबह करीब आठ बजे हुई. जब आरोपी ने कथित तौर पर एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और ब्लू स्कूटी लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि उसी दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी किशोर ने साकेत में एक अन्य महिला का पर्स छीन लिया.
पुलिस के मुताबिक किशोर ने लाडो सराय बाजार में एक शख्स से मोबाइल छीन लिया वहीं मालवीय नगर में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके अलावा उसने साकेत में एक खाद्य वितरण अधिकारी और ग्रेटर कैलाश में एक महिला को अपना निशाना बनाया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारी के अनुसार सभी शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने आरोपी युवक को नीले रंग की स्कूटी पर भागते देखा है. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों की जांच कर कई टीमों को तैनात करने के बाद युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया. जिसके पास से दो फोन बरामद किए गए. वहीं उसका नीला स्कूटर भी कालकाजी से चुराया हुआ पाया गया. फिलहाल पुलिस ने उससे मामले में आगे की पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः
विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 'चीन ने बॉर्डर पर जो किया, उसके बाद कठिन दौर से गुजर रहे दोनों देशों के संबंध'
Raju Srivastava की बेटी ने जारी किया पापा का हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'डॉक्टर्स अब भी इलाज कर रहे हैं'