(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली पुलिस ने 28 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था
इतना लंबा समय बीत जाने के बाद आरोपी का चेहरा काफी बदल गया था. लेकिन पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता जानकारी मिली थी. पुलिस ने आरोपी को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस में साल 1991 में दर्ज चोरी के एक मामले में आरोपी को 28 साल बाद गिरफ्तार किया है. यह मामला दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में साल 1991 में दर्ज किया गया था. इस मामले में शिकायतकर्ता विनोद कुमार ने अपने घर में हुई चोरी को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें आरोप ऋषि पाल नाम के शख्स पर लगा था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ऋषि पाल फरार हो गया था.
दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत ने किया था भगोड़ा घोषित
चोरी के इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन आरोपी ऋषि पाल लगातार फरार चल रहा था. इस मामले में पटियाला हाउस अदालत है 17 अगस्त 1992 को आरोपी रिशिपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.
दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस इसी तरह के पुराने मामलों की फाइल को खोल कर एक बार फिर से आरोपियों की तलाश कर रही थी. मामले में जांच अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बड़ी कामयाबी मिली है और पुलिस ने आरोपी रिशिपाल को गुरुवार मंदिर मार्ग के पास से गिरफ्तार कर लिया.
हालांकि इतना लंबा समय बीत जाने के बाद आरोपी का चेहरा काफी बदल चुका था. लेकिन मुखबिर से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इसमें सब सच उगल दिया. जिसके बाद पुलिस ने ऋषि पाल को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली: द्वारका इलाके में हॉरर किलिंग का मामला, दंपत्ति पर बरसाई गई गोलियां, युवक की मौत