(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: Ponzi Scheme में पैसा लगाने पर हाई रिटर्न्स देने का वादा कर महिलाओं को लगाता था चूना, अब पुलिस ने दबोचा
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर सिर्फ महिलाएं होती थीं.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी इलाके से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके निशाने पर सिर्फ महिलाएं होती थीं. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनीष सिंह है. आरोपी इन महिलाओं को मल्टी लेवल मार्केटिंग की पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) में पैसा लगाने पर हाय रिटर्न्स देने का झांसा देता था.
इतना ही नहीं कई महिलाओं ने अपने जेवर गिरवी रख इसकी पोंजी स्कीम (Ponzi Scheme) में पैसा लगा दिए थे, जिसके बाद आरोपी गायब हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोहिणी इलाके की सैकड़ों महिलाओं को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुका है.
किटी पार्टी, पैम्फलेट और इवेंट से फंसाता था
दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के रोहिणी इलाके में ही किटी पार्टी और इवेंट ऑर्गेनाइज कर महिलाओं को अपनी पोंजी स्कीम के बारे में बताकर फंसाता था. आरोपी मनीष इनवेस्टर को सोशल ट्रेड वेब वर्क, ईपीसी वॉलेट, ऑरेंज ग्रुप, संपर्क फूड बाजार और क्लिक ओ क्लिक में पैसा लगाने का झांसा देता था.
पुलिस के मुताबि,क इनमें से अधिकतर कंपनी बाजार से बाहर भी हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, इसके टारगेट पर सिर्फ महिलाएं इसलिए होती थीं, क्योंकि अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में घरेलू महिलाएं अक्सर परिवार को जानकारी नहीं देती थीं, जिसके चलते इसके लिए गायब होने पर बचना आसान हो जाता था. हाल ही में रोहिणी इलाके की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने जांच बढ़ाई, तो करीब 40 और महिलाएं सामने आ गईं, जिनके साथ इसने अपनी पोंजी स्कीम के जरिए धोखाधड़ी की थी.
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का बना हुआ था एक्सपर्ट
दिल्ली पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक, आरोपी मनीष सिंह लगातार फरार चल रहा था. पुलिस की कई टीमें इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस की एक टीम इसके घर पर भी लगातार नजर बनाए हुए थी. हाल ही में जब एक कोरियर इसके घर पहुंचा, तो कोरियर बॉय ने किसी दूसरे पते पर कोरियर डिलीवर करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद बेहद जरूरी पड़ने पर जब यह अपने रेंटेड घर पहुंचा, तो पुलिस ने इसे धर दबोचा. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन दिनों यह अपने आपको क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का गुरु बताकर लोगों को ठग रहा था.