Delhi: दिल्ली में चीन से आयात कर ऑनलाइन बेचा जा रहा था मौत का सामान, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि 18 जुलाई को दिल्ली के CR पार्क इलाके में पुलिस को एक लावारिस बैग बरामद हुआ. जांच किए जाने पर उसमें 50 बटनदार चाकू मिले.
![Delhi: दिल्ली में चीन से आयात कर ऑनलाइन बेचा जा रहा था मौत का सामान, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़ Delhi Police arrested businessman who were selling knife imported from China ann Delhi: दिल्ली में चीन से आयात कर ऑनलाइन बेचा जा रहा था मौत का सामान, दिल्ली पुलिस ने किया भंडाफोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/7c7e67b7d2bebbdacc8b3c1a752ad2aa1658919209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police: साउथ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 14 हज़ार से ज्यादा बटनदार चाकू बरामद किए है इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये चाकू चीन (China) से मंगा कर फिल्पकार्ट (Flipkart) और मीशो (Meesho) जैसी शॉपिंग एप पर बेचे जा रहे थे. जिन 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें एक बड़ा कारोबारी भी शामिल है. पुलिस की माने तो इन चाकुओं का इस्तेमाल अपराधी करते है.
साउथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि 18 जुलाई को दिल्ली के CR पार्क इलाके में पुलिस को एक लावारिस बैग बरामद हुआ. जब जांच की गई तो पता चला कि उस बैग के अंदर 50 बटनदार चाकू है जांच में ये भी सामने आया कि वो बैग एक कुरियर डिलीवरी बॉय से गलती से गिर गया था.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
अब पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया पुलिस को पता चला कि कुरियर में चाकू भेजने वाले का नाम और पता मालवीय नगर का था. पुलिस की टीम उस पते पर पहुंची. वहां पुलिस को पता चला कि वो एक गारमेंट्स की शॉप है. पुलिस ने शॉप के मालिक मोहम्मद साहिल और उसके कर्मचारी वसीम से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस को वहां से 533 और चाकू बरामद हुए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी साहिल ने पूछताछ में बताया कि वो ये चाकू मोहम्मद यूसुफ नाम के एक शख्स से खरीदता है और ऑनलाइन शॉपिंग ऐप मीशो और फ्लिपकार्ट पर चाकू बेचता है. साहिल ने पुलिस को बताया कि यूसुफ का सदर में गोदाम है. पुलिस ने यूसुफ को भी गिरफ्तार कर लिया युसूफ से जब पूछताछ की गई तब उसने पूछताछ में बताया कि वह यह चाकू सदर बाजार में ही आशीष चावला नाम के एक शख्स से खरीदता है इसके बाद पुलिस ने आशीष चावला को भी गिरफ्तार किया और उसके गोदाम से 13,440 बटन दार चाकू बरामद किए.
कहां से मंगाए जाते थे चाकू?
इस मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां होती जा रही थी लेकिन आखिरकार यह चाकू आ कहां से रहे थे इसका पता लगाना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती था. अब पुलिस ने आशीष से पूछताछ शुरू की पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह यह चाकू मयंक बब्बर नाम के एक शख्स के जरिए चीन से मंगवाता है. पुलिस के मुताबिक दरअसल मयंक का इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का काम है और इन चाकू की पेमेंट भी वही करता था.
पूछताछ के बाद पुलिस ने मयंक को भी गिरफ्तार किया मयंक ने बताया कि वह इन चाकुओं को किचन नाइफ बता कर मंगाता है और बकायदा चाकुओं की कस्टम ड्यूटी भी देता है .पुलिस के मुताबिक पिछले 1 साल में वह 19 हजार से ज्यादा चाकू मंगवा चुका है.
शॉपिंग ऐप मीशो और फ्लिपकार्ट को जारी किया गया नोटिस
पुलिस (Delhi Police) की माने तो शॉपिंग ऐप मीशो (Meesho) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) को भी एक नोटिस जारी किया गया है और उनसे जवाब मांगा गया है कि आखिरकार वह यह प्रतिबंधित चाकू कैसे बेच रहे थे. इसके अलावा इस मामले में पुलिस कस्टम अधिकारियों (Custom Officers) की भूमिका की भी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अगर किसी चाकू में बटन है, उसका ब्लेड 7.62 सेंटीमीटर से बड़ा है और 1.62 सेंटीमीटर से चौड़ा है तो उसे रखना अवैध है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)