होटल से लेकर रेस्टोरेंट तक को लगाया चूना, ऋषभ पंत के साथ भी की धोखाधड़ी, कौन है महाठग क्रिकेटर?
Cricketer Arrested In Fraud: दिल्ली पुलिस ने एक पूर्व क्रिकेटर को गिरफ्तार किया है. लोगों को ठगने के लिए वह अपने आप को कभी आईपीएस अफसर तो कभी रणजी खिलाड़ी बताता था.
Former Cricketer Arrested: दिल्ली पुलिस ने मृणांक सिंह नाम के क्रिकेटर को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है. मृनांक सिंह हरियाणा से अंडर 19 खेल चुका है. पुलिस का कहना है कि मृनांक बड़े-बड़े क्रिकेटरों के साथ दोस्ती गांठकर अपने रुतबे का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी करता था.
पुलिस के मुताबिक उसे फाइव स्टार होटलों में ठहरना, मॉडल्स और लड़कियों के साथ मौजमस्ती करना पसंद था. अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वह लोगों से ठगी करता था. लोगों से ठगी करने के लिए वह कभी अपने आप को आईपीएस अफसर तो कभी रणजी खिलाड़ी बताता था.
ऋषभ पंत को भी लगाया था चूना
मृनांक सिंह कितना शातिर है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी करोड़ों का चूना लगा दिया था. ऋषभ पंत के साथ यह धोखाधड़ी करीब 2 साल पहले हुई थी. दरअसल, ठग मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का लालच दिया था. तब इस अंडर-19 क्रिकेटर ने कहा था कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण का बिजनेस शुरू किया है. इस तरह ऋषभ उसके झांसे में आ गए थे.
रणजी ट्रॉफी खेलने का किया दावा
पुलिस के मुताबिक उसका दावा है कि वह साल 2021 में हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेल चुका है. साथ ही 2014 से 2018 तक मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल का भी हिस्सा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृणांक सिंह अलग अलग फाइव स्टार होटल में रुकता था और अपना रसूख दिखाकर उन्हें बिना पैमेंट करे, वहां से निकल जाता था.
ताज होटल को फर्जी पेमेंट
पुलिस ने बताया कि वह साल 2022 में दिल्ली के ताज होटल में भी रुका था और करीब 5.5 लाख रुपये की पेमेंट किए बिना ही वहां से निकल गया. पुलिस के मुताबिक उसने होटल स्टाफ से कहा था कि उसका बिल एडिडास कंपनी पे करेगी.
बाद में मृणांक ने होटल को एक फर्ज़ी 2 लाख रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भेज दी. दिल्ली पुलिस ने 25 दिसंबर को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह हांगकांग भागने की फिराक में था.
हरियाणा और पंजाब में भी दर्ज हैं केस
दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रवण तायल के मुताबिक जांच में मृणांक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के पहले से दर्ज पांच मुकदमों का पता चला है. ये मामले हरियाणा और पंजाब में दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक इसके ठगे गए लोगों की लिस्ट में होटल, बार, रेस्तरां, लड़कियां, कैब ड्राइवर, खाने की छोटी दुकानें और अन्य कई लोग शामिल हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृणांक कई बड़ी मॉडल्स को भी जानता था.
यह भी पढ़ें- सियासी पिच पर उतरे अंबाती रायडू, जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस में हुए शामिल