Delhi Crime: मोस्ट वॉन्टेड पेट्रोल चोर और स्मगलर गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का है सदस्य
Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने देश के मोस्ट वॉन्टेड पेट्रोल चोर और स्मगलर सुनील उर्फ बंदा को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं.
![Delhi Crime: मोस्ट वॉन्टेड पेट्रोल चोर और स्मगलर गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का है सदस्य delhi police arrested India most wanted petrol thief and smuggler Lawrence Bishnoi Kala Jathedi gang ann Delhi Crime: मोस्ट वॉन्टेड पेट्रोल चोर और स्मगलर गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग का है सदस्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/b7317b594d393be582cbc70b2bbb117a1665924885542502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस विश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के सदस्य और ऑयल पाइपलाइन से पेट्रोल चुराने में एक्सपर्ट और मोस्ट वॉन्टेड स्मगलर सुनील उर्फ बंदा को गिरफ्तार किया है. सुनील उर्फ बंदा पर देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 39 मुकदमे दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनील उर्फ बंदा काला जठेड़ी, लॉरेंस विश्नोई, नरेश सेठी के लगातार संपर्क में रहता था. उसे पेट्रोल चुराने और अपराध की दुनिया के सारे ट्रिक पता थे और वह उन्हें आजमता रहता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पेट्रोल चोर, स्मगलर और बेहद शातिर सुनील एक शार्प शूटर भी है, जिसके ऊपर पेट्रोल चोरी, पेट्रोल स्मगलिंग, डकैती, लूट, रंगदारी और हत्या के 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सुनील के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनील हाल ही में करोल बाग के एक बिज़नेसमैन से 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी वॉन्टेड चल रहा था.
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद स्पेशल सेल ने इसे दिल्ली के बुराड़ी इलाके से तब गिरफ्तार किया, जब वह अपने एक साथी से मिलने के लिए पहुंचा था. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और 5 कारतूस भी बरामद किए हैं.
अंडरग्राउंड ऑयल पाइपलाइन से पेट्रोल चुराने में है एक्सपर्ट
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सुनील 2006 से 2011 तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था. यहीं उसकी मुलाकात काला जठेड़ी और दूसरे बड़े गैंगस्टर से हुई थी. तिहाड़ जेल में ही इसकी मुलाकात ऑइल पाइपलाइन से पेट्रोल चुराने वाले दिनेश राठी गैंग के सदस्यों से हुई.
बाहर आने के बाद सुनील भी दिनेश राठी से जुड़ गया औऱ फिर धीरे धीरे ऑयल स्मगलिंग के सिंडिकेट को संभालने लगा. ये गैंग ऑयल पाइपलाइन की लोकेशन का पता लगाके ज़मीन में गड्ढा करके ऑयल पाइप लाइन से ऑयल चुराया करते थे .
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)