5 स्टार होटल से 23 लाख का बिल चुकाए बिना भागा था शख्स, दिल्ली पुलिस के चढ़ा हत्थे
Delhi Crime News: आरोपी ने एक नकली बिजनेस और रेजिडेंट कार्ड के लिए होटल में चेक इन किया था. चार महीने ठाट से रहने के बाद वह होटल को 23 लाख से ज्यादा का चूना लगातार फरार हो गया था.
Delhi News: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल को एक शख्स ने 23 लाख रुपये का चूना लगा दिया था. यह शख्स चार महीने तक आलीशान सुविधाओं के मजे लेता रहा और फिर बिल बिना चुकाए फरार हो गया. अब दिल्ली पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक फर्जी बिजनेस कार्ड दिखाकर लगभग तीन महीने तक द लीला पैलेस होटल में रहा.
आरोपी मोहम्मद शरीफ को दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. वो खुद को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शाही परिवार का सदस्य बताकर होटल में ठहरा था. शरीफ के फाइव स्टार होटल में ठहरने का कुल खर्च करीब 23 लाख 46 हजार रुपये का आया था. वह पिछले साल 1 अगस्त से 20 नवंबर तक इस होटल में रुका था.
आरोपी की कोर्ट में पेशी
इस घटना के बाद पुलिस ने होटल के महाप्रबंधक अनुपम दास गुप्ता की शिकायत पर इस साल 14 जनवरी को सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की थी. आईपीसी की धारा 419/420/380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायत के आधार पर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. शरीफ को 19 जनवरी को दक्षिण कन्नड़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
चांदी के बतर्न चोरी का आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने एक नकली बिजनेस कार्ड के साथ होटल में चेक इन किया और संयुक्त अरब अमीरात सरकार के अधिकारी होने का दावा किया. उसने होटल को संयुक्त अरब अमीरात का एक रेजिडेंट कार्ड भी दिखाया था. जांच के दौरान ये कागजात फर्जी निकले. होटल की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया है कि उसने होटल के कमरे से चांदी के बर्तन और अन्य सामान चुराया है.
पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस अब आरोपी की क्राइम कुंडली खंगालने में जुट गई है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसने ऐसे कितने फर्जीवाड़ों को अब तक अंजाम दिया है क्योंकि जिस तरह से आरोपी ने होटल को चकमा दिया है. आरोपी ऐसे कामों में काफी शातिर माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: WFI की जनरल काउंसिल मीटिंग रद्द, एक दिन पहले ही कुश्ती महासंघ के सभी कामों पर लगाई थी रोक