Delhi Police ने नीरज बावनिया गैंग का बदमाश नवीन भांजा को किया गिरफ्तार, रोहिणी कोर्ट में हुई हत्या की साजिश में था शामिल
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नीरज बवानिया (Neeraj Bawania) गैंग का बदमाश नवीन भांजा (Navin Bhanja) को गिरफ्तार कर लिया है. नवीन का नाम रोहिणी कोर्ट में हुई गैंगस्टर गोगी की हत्या में भी सामने आया था
Delhi Police Arrested Naveen Bhanja: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने नीरज बवानिया गैंग (Neeraj Bawania) के कुख्यात बदमाश नवीन भांजा (Navin Bhanja) को गिरफ्तार किया है. नवीन भांजा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) के अंदर गैंगस्टर गोगी (Gangster Gogi) की हत्या के मामले में नवीन भांजा वांटेड चल रहा था. वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था.
क्या है मामला
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि नवीन भांजा मुज्जफरनगर, यूपी में मौजूद है. पुलिस टीम ने मुजफ्फर नगर टोल के पास से नवीन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में नवीन भांजा ने खुलासा किया कि जुलाई 2021 में दिल्ली की मंडोली जेल के अंदर से गोगी की हत्या की साजिश रचने की शुरुआत हुई.
नवीन ने पुलिस को बताया की जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के साथ नवीन बाली मुख्य साजिशकर्ता है. इन्ही के इशारे पर रोहिणी कोर्ट के अंदर गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को 24 सितंबर को टिल्लू गैंग के दो हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. डीसीपी संजीव यादव के बताया कि नवीन उर्फ भांजा ने टिल्लू ताजपुरिया के संपर्क से हत्या के लिए पिस्टल और कारतूस खरीद कर हमलावरों को उपलब्ध करवाए थे.
साथ ही साजिश के तहत हत्यारों को वकील की ड्रेस में रोहिणी कोर्ट में दाखिल होने में भी मदद की थी. जांच के दौरान पता चला कि नवीन उर्फ भांजा गिरोह के अन्य सदस्यों मिलकर अपने विरोधी गैंगस्टर अशोक प्रधान की हत्या करने की साजिश रच थे. अशोक प्रधान को कोर्ट की तारीख पर पुलिस हिरासत में ही मारने की साजिश रची जा रही थी.
प्रॉपर्टी डीलर से बना गैंगस्टर
पुलिस का कहना है कि नवीन उर्फ भांजा उर्फ विक्की 2011 में अपराध की दुनिया में शामिल हुआ था. वह मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. 12वीं तक पढ़ने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी. उसने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया. लेकिन वह दिल्ली के घेवरा में रहने वाले अपने मामा की संगत में आकर सट्टे का काम करने लगा. फिर वह अपराध जगत में भी सक्रिय हो गया.
उसके बाद उसके अपराध की फेहरिस्त लंबी होती चली गई. नवीन ने नीरज बवानिया के इशारे पर बागपत में पुलिस हिरासत में लाए गए अमित भूरा को भी भागने और पुलिस के हथियार लूटने की घटना में भी अहम भूमिका थी. नवीन को 2020 में 45 दिन की पैरोल मिली थी, जिसके बाद वो पैरोल जंप कर गया और फरार हो गया. जिसके बाद वह अपराधिक वारदातो को अंजाम देने लगा.
Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव